{"_id":"686c1a176587d2bf2e054bcd","slug":"polio-vaccine-ended-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-136346-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: खत्म हुआ पोलियो का टीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: खत्म हुआ पोलियो का टीका
विज्ञापन

मिर्जापुर। जिला महिला अस्पताल और टीकाकरण केंद्रो पर पोलियो का टीका हफ्तेभर से उपलब्ध नहीं है। इसके चलते टीका लगवाने आने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उनको बाद में बुलाया जा रहा है।
बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए उनको पोलियोरोंधी खुराक दी जाती है। देश पोलियो मुक्त हो गया है। इसलिए अब घर-घर पोलियो अभियान नहीं चलता है। पड़ोसी देशो में पोलियो के मरीज हैं। इसलिए पोलियोरोधी खुराक के साथ टीका भी लगाया जाता है। इसे निष्क्रिय पोलियो वायरस वैक्सीन कहते हैं। यह टीका बच्चों को दो माह, चार माह, छह से 18 माह और चार से छह वर्ष के बीच लगना रहता है।
अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान पोलियोरोधी खुराक के साथ ही वैक्सीन भी लगाई जाती है। अस्पताल में इस समय पोलियो का टीका नहीं है। जिला महिला अस्पताल के अलावा अन्य टीकाकरण केंद्रों पर पोलियो का टीका न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगोें को एक-दो दिन बाद में टीका लगवाने आने के लिए कहा जा रहा है। बाद में आने के बाद भी टीका न होने पर लौटना पड़ रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अनिल ओझा ने बताया कि पोलियोरोधी ड्राॅप देने के साथ टीका भी लगाया जाता है। यह बच्चों को पोलियो से बचाने में बूस्टर का काम करता है। पिछले सप्ताह टीका खत्म हो गया था। इसे मंगाया गया है। बुधवार से केंद्रों पर टीका लगने लगेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए उनको पोलियोरोंधी खुराक दी जाती है। देश पोलियो मुक्त हो गया है। इसलिए अब घर-घर पोलियो अभियान नहीं चलता है। पड़ोसी देशो में पोलियो के मरीज हैं। इसलिए पोलियोरोधी खुराक के साथ टीका भी लगाया जाता है। इसे निष्क्रिय पोलियो वायरस वैक्सीन कहते हैं। यह टीका बच्चों को दो माह, चार माह, छह से 18 माह और चार से छह वर्ष के बीच लगना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान पोलियोरोधी खुराक के साथ ही वैक्सीन भी लगाई जाती है। अस्पताल में इस समय पोलियो का टीका नहीं है। जिला महिला अस्पताल के अलावा अन्य टीकाकरण केंद्रों पर पोलियो का टीका न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगोें को एक-दो दिन बाद में टीका लगवाने आने के लिए कहा जा रहा है। बाद में आने के बाद भी टीका न होने पर लौटना पड़ रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अनिल ओझा ने बताया कि पोलियोरोधी ड्राॅप देने के साथ टीका भी लगाया जाता है। यह बच्चों को पोलियो से बचाने में बूस्टर का काम करता है। पिछले सप्ताह टीका खत्म हो गया था। इसे मंगाया गया है। बुधवार से केंद्रों पर टीका लगने लगेगा।