{"_id":"57ec184f4f1c1b7927573c68","slug":"one-killed","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसे में एक की मौत,12 घायल ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
हादसे में एक की मौत,12 घायल
ब्यूरो/ अमर उजाला/ मिर्जापुर
Updated Thu, 29 Sep 2016 12:51 AM IST
विज्ञापन

हादसे में घायल
विज्ञापन

Trending Videos
मिर्जापुर रीवां मार्ग पर करनपुर पहाड़ी के पास बुधवार की दोपहर 12 बजे मैक्स व मिलिट्री ट्रक के बीच हुए आमने सामने टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में जिला चिकित्सालय भेजा। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने पर एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जानने के बाद उनका समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ तिराहे से एक मैक्स गाड़ी सवारियों को लेकर बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हलिया के लिए रवाना हुई थी। वाहन में 18 लोग सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी के पहुंची तो चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही मिलिट्री के खाली ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल होकर चीखने चिल्लाने लगे। शोरगुल सुन कर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकाला। सभी को निजी वाहन व एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा।
वहां देखते ही चिकित्सक ने एक अज्ञात यात्री को म़ृत घोषित कर दिया जबकि अन्य को भर्ती कर लिया। मृतक की जेब में एक कार्ड मिला जिसमें कन्हैया लिखा हुआ है। घायलों में सीताराम 55 वर्ष पुत्र मुरली, अनवर खान 45 वर्ष पुत्र निजामुददीन निवासी हलिया, मजहर खां 62 वर्ष इमामबाड़ा, कपूर चंद्र 21 वर्ष पुत्र गुलाब चंद्र, कमरूददीन 29 वर्ष पुत्र मुश्ताक निवासी हलिया, जय प्रकाश शुक्ला 45 वर्ष निवासी अहुगी खुर्द हलिया, दयाशंकर 45 वर्ष पुत्र शिवलखन निवासी पिपरी उमरिया हलिया, सहायक अध्यापक संजय मिश्रा 35 वर्ष पुत्र केवला प्रसाद निवासी खरिहट खुर्द हलिया, फुला देवी 35 वर्ष पत्नी राजेश निवासिनी देवरी मनिगढ़ा हलिया, अजय 22 वर्ष पुत्र पुल्ला निवासी हलिया, गुडडू 22 वर्ष पुत्र छददू निवासी हलिया बाजार, राजकुमार 21 वर्ष पुत्र कन्हैया निवासी वभनी लालगंज शामिल हैं।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ तिराहे से एक मैक्स गाड़ी सवारियों को लेकर बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हलिया के लिए रवाना हुई थी। वाहन में 18 लोग सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी के पहुंची तो चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही मिलिट्री के खाली ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल होकर चीखने चिल्लाने लगे। शोरगुल सुन कर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकाला। सभी को निजी वाहन व एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां देखते ही चिकित्सक ने एक अज्ञात यात्री को म़ृत घोषित कर दिया जबकि अन्य को भर्ती कर लिया। मृतक की जेब में एक कार्ड मिला जिसमें कन्हैया लिखा हुआ है। घायलों में सीताराम 55 वर्ष पुत्र मुरली, अनवर खान 45 वर्ष पुत्र निजामुददीन निवासी हलिया, मजहर खां 62 वर्ष इमामबाड़ा, कपूर चंद्र 21 वर्ष पुत्र गुलाब चंद्र, कमरूददीन 29 वर्ष पुत्र मुश्ताक निवासी हलिया, जय प्रकाश शुक्ला 45 वर्ष निवासी अहुगी खुर्द हलिया, दयाशंकर 45 वर्ष पुत्र शिवलखन निवासी पिपरी उमरिया हलिया, सहायक अध्यापक संजय मिश्रा 35 वर्ष पुत्र केवला प्रसाद निवासी खरिहट खुर्द हलिया, फुला देवी 35 वर्ष पत्नी राजेश निवासिनी देवरी मनिगढ़ा हलिया, अजय 22 वर्ष पुत्र पुल्ला निवासी हलिया, गुडडू 22 वर्ष पुत्र छददू निवासी हलिया बाजार, राजकुमार 21 वर्ष पुत्र कन्हैया निवासी वभनी लालगंज शामिल हैं।