{"_id":"697bb3d99745a4cb9b00eef6","slug":"dirty-water-from-houses-is-flowing-on-the-road-pedestrians-are-slipping-and-getting-injured-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-147756-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, फिसलकर चोटिल हो रहे राहगीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, फिसलकर चोटिल हो रहे राहगीर
विज्ञापन
गैपुरा-जोपा मार्ग पर सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी।-संवाद।
विज्ञापन
जिगना। छानबे क्षेत्र में गैपुरा- जोपा मार्ग पर गोड़सर बाज़ार में सड़क पर बह रहे घरों के गंदे पानी से लोगों की राह चलना मुश्किल हो गया है। जल निकासी व्यवस्था न होने से हर समय सड़क पर पानी भरा रहता है। गैपुरा-जोपा मार्ग से लोगों का विंध्याचल, विजयपुर के अलावा स्कूल, अस्पताल, स्टेशन व बाज़ार आदि आना-जाना लगा रहता है। सड़क पर बारहों महीनें लगे गंदा पानी से बाजार में दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। सड़क पर लगे गंदा पानी के बीच कहां सड़क है और कहां गड्ढा पता न चलने से आए दिन बाइक सवार उसमें फिसल कर गिर रहे हैं। जल निकासी को लेकर तमाम शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग मौन है। इस संबंध में ब्लाक मुख्यालय पर बैठे आला अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
सड़क पर बह रहे नाबदान के पानी से आने जाने में ग्रामीण सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। कई बार समस्या को लेकर शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है।-विंध्यवासनी दूबे।
बाजार में नाली का निर्माण न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है बल्कि सड़क के किनारे मौजूद दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।-साहब लाल शुक्ला।
ग्रामीण व क्षेत्र वासियों ने कई बार प्रधान सहित अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।-विनय कुशवाहा।
सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर और नाली निर्माण न होने से गांव में समस्या बनी है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और बाजारकरने आई महिलाओं को हो रही हैं। आए दिन लोग फिसलकर गिरते रहते हैं।-हनुमान यादव।
सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया गया है। नाली का निर्माण भी संबंधित विभाग को करनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।-बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत छानबे।
Trending Videos
सड़क पर बह रहे नाबदान के पानी से आने जाने में ग्रामीण सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। कई बार समस्या को लेकर शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है।-विंध्यवासनी दूबे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में नाली का निर्माण न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है बल्कि सड़क के किनारे मौजूद दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।-साहब लाल शुक्ला।
ग्रामीण व क्षेत्र वासियों ने कई बार प्रधान सहित अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।-विनय कुशवाहा।
सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर और नाली निर्माण न होने से गांव में समस्या बनी है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और बाजारकरने आई महिलाओं को हो रही हैं। आए दिन लोग फिसलकर गिरते रहते हैं।-हनुमान यादव।
सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया गया है। नाली का निर्माण भी संबंधित विभाग को करनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।-बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत छानबे।
