{"_id":"6962aa56b37fd173c80fa69a","slug":"farmers-halted-work-after-not-receiving-compensation-protests-began-in-the-morning-and-continued-throughout-the-night-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-146695-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने काम रुकवाया, सुबह से शुरू प्रदर्शन रात भर चला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने काम रुकवाया, सुबह से शुरू प्रदर्शन रात भर चला
विज्ञापन
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान।- संवाद।
विज्ञापन
मिर्जापुर। गंगा पर बनने वाले छह लेन की पुल और बाईपास मार्ग निर्माण के लिए मिट्टी डालने का काम शुरू हुआ तो शनिवार की सुबह करीब 9 बजे किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बिना मुआवजा दिए फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने हरसिंगपुर के पास चल रहे मिट्टी डालने का काम रुकवा दिया। मुआवजा नहीं तो रोड नहीं का नारा लगाते हुए किसान जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर में लेखपाल और तहसीलदार के पहुंचने पर किसान नहीं माने। किसानोें ने चेतावनी दी कि बिना मुआवजा दिए काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा। शाम को थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य धरना दे रहे किसानों को समझाने पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि मुआवजा मिलने तक धरना चलेगा।
रवि यादव ने बताया कि छह लेन पुल के लिए गंगा के दोनों ओर 15 किमी बाईपास मार्ग का निर्माण होना है। एक ओर पुरजागिर और दूसरी ओर समोगरा तक बाईपास मार्ग बनना है। इस रास्ते में आने वाले किसानों को उनके खेत का मुआवजा दिया जाना है। बासथान, सारीपट्टी, श्रीपट्टी आदि गांव में किसान को मुआवजा दिया गया लेकिन अभी हरसिंहपुर मल्लेपुर व मवैया गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। क्षेत्र के किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए दूसरों को दिए है। किसानों का आरोप है कि शुक्रवार को बिना सूचना और मुआवजा दिए दो किमी में 70 बीघा मटर की फसल उजाड़ दी गई। उस पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। रात को इसकी जानकारी किसानों को हुई। इसके बाद सैकड़ो किसान शनिवार की सुबह हरसिंगपुर पहुंच कर काम रोकवा दिया। किसानों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए भूमि पर कब्जा कर सड़क बनाई जा रही है।
जेसीबी लगाकर सैकड़ों बीघा तैयार फसल रौंद कर नुकसान कर दिया गया। किसानों ने कहा कि जब तक फसल के नुकसान व भूमि का मुआवजा नहीं दिया जाएगा सड़क का काम नहीं करने दिया जाएगा। किसानों ने बताया कि राजस्व अभिलेख में 150 प्लस गाटा संख्या दिखाया जा रहा है जबकि गाटा संख्या 1900 से अधिक है। प्रदर्शन करने वालों में रवि यादव संजीव पटेल, गिरीश सिंह, अमरनाथ यादव, काली प्रसाद, मंसाराम, राजेश राम, नारायण तिवारी, मुकुंद लाल पटेल, राधेश्याम, छबील सिंह, महेंद्र सिंह आदि किसान रहे।
रात में टेंट लगाकर धरने पर बैठे रहे किसान-चेतगंज। मुआवजे की मांग को लेकर किसान शाम को टेंट लगाकर खेत में धरने पर बैठ गए। किसानों को समझाने पहुंचे तहसीलदार विशाल कुमार ने तीन दिन में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया फिर भी किसान नहीं माने। देर शाम थाना प्रभारी चील्ह रविंद्र भूषण मौर्य ने पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ठंड बहुत ज्यादा है। अपने-अपने घर चले जाइए। तीन दिन में मुआवजा मिल जाएगा लेकिन किसान नहीं माने। किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, काम नहीं होने दिया जाएगा और न ही धरना समाप्त होगा। संवाद
1700 करोड़ से बनना है छह लेन का पुल -मिर्जापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1700 कराेड़ रुपये से छह लेन का पुल बनाया जाना है। पुल पर आने-जाने के लिए दोनों ओर 15 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जानी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ मिट्टी की पटाई भी शुरू कर दी गई है। गंगा पर पुल बनने से सड़क शिवपुर विंध्याचल से सीधे कोन ब्लाॅक के मवैया, चेकसारी व श्रीपट्टी गांव होते हुए प्रजापतिपुर पुरजागिर होकर मिर्जापुर-औराई मार्ग में जाकर मिलेगी। दूसरी ओर शिवपुर विंध्याचल से अमरावती, भवानीपुर, ओझला के पास सहित अन्य गांवों से होकर समाेगरा गांव के पास एनएच 135 राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलेगी।
Trending Videos
रवि यादव ने बताया कि छह लेन पुल के लिए गंगा के दोनों ओर 15 किमी बाईपास मार्ग का निर्माण होना है। एक ओर पुरजागिर और दूसरी ओर समोगरा तक बाईपास मार्ग बनना है। इस रास्ते में आने वाले किसानों को उनके खेत का मुआवजा दिया जाना है। बासथान, सारीपट्टी, श्रीपट्टी आदि गांव में किसान को मुआवजा दिया गया लेकिन अभी हरसिंहपुर मल्लेपुर व मवैया गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। क्षेत्र के किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए दूसरों को दिए है। किसानों का आरोप है कि शुक्रवार को बिना सूचना और मुआवजा दिए दो किमी में 70 बीघा मटर की फसल उजाड़ दी गई। उस पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। रात को इसकी जानकारी किसानों को हुई। इसके बाद सैकड़ो किसान शनिवार की सुबह हरसिंगपुर पहुंच कर काम रोकवा दिया। किसानों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए भूमि पर कब्जा कर सड़क बनाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेसीबी लगाकर सैकड़ों बीघा तैयार फसल रौंद कर नुकसान कर दिया गया। किसानों ने कहा कि जब तक फसल के नुकसान व भूमि का मुआवजा नहीं दिया जाएगा सड़क का काम नहीं करने दिया जाएगा। किसानों ने बताया कि राजस्व अभिलेख में 150 प्लस गाटा संख्या दिखाया जा रहा है जबकि गाटा संख्या 1900 से अधिक है। प्रदर्शन करने वालों में रवि यादव संजीव पटेल, गिरीश सिंह, अमरनाथ यादव, काली प्रसाद, मंसाराम, राजेश राम, नारायण तिवारी, मुकुंद लाल पटेल, राधेश्याम, छबील सिंह, महेंद्र सिंह आदि किसान रहे।
रात में टेंट लगाकर धरने पर बैठे रहे किसान-चेतगंज। मुआवजे की मांग को लेकर किसान शाम को टेंट लगाकर खेत में धरने पर बैठ गए। किसानों को समझाने पहुंचे तहसीलदार विशाल कुमार ने तीन दिन में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया फिर भी किसान नहीं माने। देर शाम थाना प्रभारी चील्ह रविंद्र भूषण मौर्य ने पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ठंड बहुत ज्यादा है। अपने-अपने घर चले जाइए। तीन दिन में मुआवजा मिल जाएगा लेकिन किसान नहीं माने। किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, काम नहीं होने दिया जाएगा और न ही धरना समाप्त होगा। संवाद
1700 करोड़ से बनना है छह लेन का पुल -मिर्जापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1700 कराेड़ रुपये से छह लेन का पुल बनाया जाना है। पुल पर आने-जाने के लिए दोनों ओर 15 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जानी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ मिट्टी की पटाई भी शुरू कर दी गई है। गंगा पर पुल बनने से सड़क शिवपुर विंध्याचल से सीधे कोन ब्लाॅक के मवैया, चेकसारी व श्रीपट्टी गांव होते हुए प्रजापतिपुर पुरजागिर होकर मिर्जापुर-औराई मार्ग में जाकर मिलेगी। दूसरी ओर शिवपुर विंध्याचल से अमरावती, भवानीपुर, ओझला के पास सहित अन्य गांवों से होकर समाेगरा गांव के पास एनएच 135 राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलेगी।