{"_id":"685529256d4dea1fa0073275","slug":"mirzapur-district-panchayat-president-raju-kanaujia-bitten-by-snake-for-fifth-time-snake-died-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौत को पांच बार दिया मात: इस जिला पंचायत अध्यक्ष को सांप ने पांचवी बार डसा, सेहत में सुधार; मर गया सांप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौत को पांच बार दिया मात: इस जिला पंचायत अध्यक्ष को सांप ने पांचवी बार डसा, सेहत में सुधार; मर गया सांप
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 20 Jun 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष को पांच बार सांप काट चुका है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि उनमें से तीन सांप मर चुके हैं

जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया को वाराणसी स्थित उनके आवास पर सांप ने डस लिया। उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद उनकी सेहत में सुधार आया। वहीं डसने वाला सांप मर गया।
विज्ञापन

Trending Videos
इससे पहले भी चार बार जिला पंचायत अध्यक्ष को सांप डस चुका है। हर बार वह इससे बचकर बाहर निकल आए हैं। पिछले वर्ष भी उनको सर्प ने डसा था। डसने वाले पांच सांप में दो की मौत भी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया को बृहस्पतिवार की शाम को वाराणसी घर से बाहर निकलते समय नागिन ने डस लिया। उनको आनन- फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार आया।
पिछले वर्ष जिला पंचायत आवास पर भी नागिन ने उनको डसा था। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने बताया कि उनको पांचवी बार सांप ने डसा है। जनता के आशीर्वाद से अब वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।