सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Protest against changes in UGC rules, memorandum sent to the President

Mirzapur News: यूजीसी के नियमों में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
Protest against changes in UGC rules, memorandum sent to the President
लालगंज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते सवर्ण समाज के लोग, संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
लालगंज। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अधिनियम-2026 के विरोध में बृहस्पतिवार को सवर्ण समाज के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अधिनियम को वापस लेने की मांग की।
Trending Videos

वक्ताओं ने कहा कि यह अधिनियम उच्च शिक्षा के मानकों को प्रभावित करेगा और समाज में जातिगत विभाजन को बढ़ावा देगा। वक्ताओं ने आशंका जताई कि नए प्रावधानों से सामान्य वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो सकते हैं। साथ ही समाज में बढ़ते असंतोष और अराजकता की ओर भी ध्यान दिलाया गया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अधिनियम पर पुनर्विचार नहीं किया तो एक फरवरी को बड़े आंदोलन और शक्ति प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई।इस अवसर पर ऊपरौध अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदत्त त्रिपाठी, अरुण कुमार त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, जगत नारायण मिश्र, एडवोकेट कैलाशपति त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्र, संतोष मिश्र समेत तहसील क्षेत्र के स्वर्ण समाज के लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूजीसी अधिनियम के विरोध में सौंपा ज्ञापन-चुनार। आदर्श ब्राह्मण मंच व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर यूजीसी अधिनियम का विरोध किया।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व प्रदेश कार्यकारी महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने ज्ञापन में यूजीसी द्वारा लागू नियम को समाप्त या संशोधित करने की मांग की है। आदर्श ब्राह्मण मंच के तहसील अध्यक्ष शशिकांत मिश्र व ब्रह्मानंद शुक्ल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदीप शुक्ला, मुन्ना चौबे, सौरभ श्रीवास्तव, बसंत लाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा रहे। उधर, चुनार तहसील के पिछड़े वर्ग के अधिवक्ताओं ने यूजीसी के नियम के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बार के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, रामलखन यादव, राममूरत, शीतला प्रसाद यादव, अशोक कुमार कुशवाहा, जय जायसवाल आदि प्रमुख मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed