सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Voters who are absent from the district at the time of the Special Summary Revision can also get their names added.

Mirzapur News: एसआईआर के समय जिले में अनुपस्थित मतदाता भी जुड़वा सकेंगे नाम

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
Voters who are absent from the district at the time of the Special Summary Revision can also get their names added.
विज्ञापन
मिर्जापुर। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदाता जो एसआईआर के समय जिले में नहीं थे, वे भी अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें फाॅर्म छह भरकर घोषणा पत्र के साथ आवेदन करना होगा। जिले में छह जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसमें 342761 ऐसे नाम हटाए गए जिन्होंने एसआईआर फाॅर्म जमा नहीं किया था। इनको अनकलेक्टेबल श्रेणी में डाला गया था। इन नामों को उस दिन प्रकाशित सूची में शामिल भी नहींं किया गया था। अब ऐसे मतदाता जो एसआईआर के समय जिले से बाहर थे, जिनके नाम सूची में नहीं थे, नके लिए फाॅर्म छह की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos


प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हैं अनकलेक्टेबल (फॉर्म लेकर न लौटाने वाले मतदाता)मतदाता-मिर्जापुर। विधानसभा क्षेत्र छानबे में 9526 मृत मतदाता, अनुपस्थित 9335, स्थायी शिफ्टेड 25501, पहले से ही नामांकित 7316 तथा अन्य 272 कुल 51950 मतदाता हैं। इसी प्रकार मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र में मृत 13351, अनुपस्थित 32511, स्थायी शिफ्टेड 46870, पहले से ही नामांकित 7306 तथा अन्य 641 कुल 100679 हैं। मझवां में मृत 11256, अनुपस्थित16268, स्थायी शिफ्टेड 34227, पहले ही नामांकित 7603 तथा अन्य 555 कुल 69909 हैं। चुनार में मृत 8964, अनुपस्थित 16052, स्थायी शिफ्टेड 33029, पहले ही नामांकित 6425 तथा अन्य 318 कुल 64788 हैं। इसी प्रकार मड़िहान में मृत 10736, अनुपस्थित 8858, स्थायी शिफ्टेड 29648, पहले ही नामांकित 6035 तथा अन्य 158 कुल 55435 ऐसे मतदाता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बूथों पर हुआ मतदाता सूची का वाचन-मिर्जापुर। जिले के सभी 2258 बूथों पर रविवार को मतदाता सूची का वाचन किया गया। बीएलओ ने सूची का वाचन कर मतदाताओं को जानकारी दी। साथ ही दिन भर नए मतदाताओं, परिवर्तन व संशोधन के लिए बूथों पर मतदाता पहुंचते रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम अजय कुमार सिंह ने कंतित, दूधनाथ चुंगी के साथ ही एएसजे इंटर कालेज सहित कई बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सभी विधानसभा क्षेत्र में भरवाए गए फाॅर्म-मिर्जापुर। विधानसभा क्षेत्र 395-छानबे (अजा) में फाॅर्म-6 के 510, फाॅर्म-7 के नौ तथा फाॅर्म-8 के 33 फाॅर्म भरवाए गए। विधानसभा क्षेत्र 396-मिर्जापुर में फाॅर्म-6 के 738, फाॅर्म-7 के 18 तथा फाॅर्म-8 के 40 फाॅर्मभरवाए गए। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 397 मझवां में फाॅर्म-6 के 625, फाॅर्म-7 के 15 तथा फाॅर्म-8 के 25 फाॅर्मभरवाए गए। विधानसभा क्षेत्र 398 चुनार में फाॅर्म-6 के 560, फाॅर्म-7 के 15 तथा फाॅर्म-8 के 42 फाॅर्म भरवाए गए। विधानसभा क्षेत्र 399 मड़िहान में फाॅर्म-6 के 465, फाॅर्म-7 के तीन तथा फाॅर्म-8 के 60 फाॅर्म भरवाए गए। इस प्रकार से फाॅर्म-6 के 2898, फाॅर्म-7 के 60 तथा फाॅर्म-8 के 200 फाॅर्मभरवाए गए। बूथों पर चल रहे कार्यक्रम का जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed