{"_id":"685af863ae357f5d51010f96","slug":"woman-and-child-bitten-by-snake-while-sleeping-both-died-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-135663-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: सोते समय महिला और बच्चे को सांप ने डसा, दोनों की जान गई; परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: सोते समय महिला और बच्चे को सांप ने डसा, दोनों की जान गई; परिवार में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
मिर्जापुर में दो लोगों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। सोते समय एक महिला और एक बच्चे को सांप ने डस लिया। जिससे दोनों की जान चली गई।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विस्तार
मिर्जापुर जिले में सोमवार की रात सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। लालगंज के दांती गांव में सोते समय एक बच्चे को सांप ने डस लिया। परिजन उसे मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह राजगढ़ के ददरा गांव में चारपाई पर सो रही महिला की सर्पदंश से जान चली गई।
विज्ञापन

Trending Videos
गंगहरा कला गांव निवासी विनोद कुमार का बेटा अरविंद (9) अपने ननिहाल दांती गांव आया था। सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे वह घर के बच्चों के साथ तख्त पर सोया था। इसी बीच सांप ने उसे डस लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग उसे मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई। मंगलवार को सुबह नाना लल्लन प्रसाद उसका शव लेकर गंगहरा कला गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया।
मां-पिता शव देखकर अचेत हो गए। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। विनोद कुमार ने बताया कि उसके बेटे की ननिहाल में सर्पदंश से मौत हो गई है।
राजगढ़ के ददरा गांव में गणेश की पत्नी सीमा (25) रात में चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। सीमा की चीख सुनकर परिवार के लोग जग गए तो तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि सर्पदंश से महिला की मौत हुई है।