{"_id":"69772090d48a0763de03dcdd","slug":"bride-gives-birth-on-wedding-night-in-rampur-of-up-news-in-hindi-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सुहागरात पर ही दुल्हन बनी मां...अचानक हुआ दर्द, कुछ देर में घर में गूंज उठीं किलकारियां; दूल्हा हुआ सन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुहागरात पर ही दुल्हन बनी मां...अचानक हुआ दर्द, कुछ देर में घर में गूंज उठीं किलकारियां; दूल्हा हुआ सन्न
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के रामपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। दरअसल, सुहागरात पर दुल्हन को अचानक पेट दर्द हुआ। कुछ ही घंटों बाद घर में किलकारियां गूंजने लगीं। सुहागरात पर दुल्हन के मां बनने की खबर से पूरा गांव सन्न रह गया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन ने बच्ची को जन्म दे दिया। सुहागरात से पहले ही घर में नवजात की किलकारियां गूंज उठीं।
इससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवक का रिश्ता बहादुरगंज गांव की युवती से तय हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और काफी समय से परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत चल रही थी।
कुछ दिन पहले युवती अचानक अजीमनगर चौकी पहुंची और युवक से शादी कराने की मांग की थी। इसके बाद ग्राम प्रधान और दोनों परिवारों की मौजूदगी में आपसी सहमति से समझौता हुआ और जल्द ही शादी तय कर दी गई। शनिवार शाम युवक ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ शादी की।
Trending Videos
इससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवक का रिश्ता बहादुरगंज गांव की युवती से तय हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और काफी समय से परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पहले युवती अचानक अजीमनगर चौकी पहुंची और युवक से शादी कराने की मांग की थी। इसके बाद ग्राम प्रधान और दोनों परिवारों की मौजूदगी में आपसी सहमति से समझौता हुआ और जल्द ही शादी तय कर दी गई। शनिवार शाम युवक ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ शादी की।
रात करीब 12 बजे दुल्हन के पेट में होने लगा तेज दर्द
देर शाम दुल्हन की विदाई कराकर उसे ससुराल लाया गया। घर में शादी की खुशियां अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थीं कि रात करीब 12 बजे दुल्हन को अचानक तेज पेट दर्द होने लगा। शुरुआत में परिजनों ने इसे थकान या कमजोरी समझा, लेकिन दर्द बढ़ने पर घर में अफरा-तफरी मच गई।
देर शाम दुल्हन की विदाई कराकर उसे ससुराल लाया गया। घर में शादी की खुशियां अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थीं कि रात करीब 12 बजे दुल्हन को अचानक तेज पेट दर्द होने लगा। शुरुआत में परिजनों ने इसे थकान या कमजोरी समझा, लेकिन दर्द बढ़ने पर घर में अफरा-तफरी मच गई।
रविवार तड़के अचानक घर में गूंजी किलकारियां
आनन-फानन पास की महिला डॉक्टर को बुलाया गया। रविवार तड़के अचानक घर के एक कमरे से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि दुल्हन ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
आनन-फानन पास की महिला डॉक्टर को बुलाया गया। रविवार तड़के अचानक घर के एक कमरे से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि दुल्हन ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
शादी के महज छह घंटे बाद मां बनने की खबर से गांव सन्न
शादी के महज छह घंटे बाद मां बनने की खबर सुनते ही परिवार के साथ-साथ पूरा गांव सन्न रह गया। सुहागरात से पहले ही किलकारियों की गूंज ने हर किसी को चौंका दिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई।
शादी के महज छह घंटे बाद मां बनने की खबर सुनते ही परिवार के साथ-साथ पूरा गांव सन्न रह गया। सुहागरात से पहले ही किलकारियों की गूंज ने हर किसी को चौंका दिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी सतर्क हो गई। अजीमनगर थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ रह रहे थे। किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
