{"_id":"69767749aa285acb7e0fc3a9","slug":"even-after-four-months-the-murderer-is-still-out-of-police-reach-the-mystery-remains-unsolved-moradabad-news-c-15-mbd1002-820574-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: चार माह बाद भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर, गुत्थी अनसुलझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: चार माह बाद भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर, गुत्थी अनसुलझी
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के माधोवाला निवासी 65 वर्षीय फूलवती की हत्या को चार माह बीत गए हैं लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अब तक न तो हत्यारोपियों को पकड़ सकी है और न ही हत्या की गुत्थी सुलझा पाई है। फूलवती के बेटे मनोज कुमार थाने और सीओ दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। दो बार वह एसएसपी और एसपी देहात से मिलकर हत्याकांड का खुलासा करने की मांग कर चुके हैं।
ठाकुरद्वारा के माधोवाला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ ठाकुरद्वारा में ही रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं जबकि मां फूलवती और पिता राजपाल साथ में रहते थे। बहन बृजबाला की शादी हो चुकी है। वह अपनी ससुराल में रहती है। मनोज ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे उनकी मां गांव से उनके पास ठाकुरद्वारा जा रही थी जो शाम तक नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन फूलवती की तलाश में जुट गए थे। 27 सितंबर को माधोवाला और कमालपुरी के बीच नहर किनारे झाड़ियों में फूलवती की लाश मिली थी। फूलवती घर से जो गहने पहनकर निकली थी वह गहने भी गायब थे और उनका बैग भी गायब था। बेटे का दावा है कि बैग में कुछ रुपये भी थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस के अलावा एसओजी ने इस हत्याकांड पर काम किया। 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई और 20 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई गई लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। अब तक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है।
-- -
इसी पैटर्न पर उत्तराखंड में हुई थी हत्या
मुरादाबाद। जिस तरह फूलवती की हत्या की गई थी, उसी तरह उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के मुरलीवाला में ही एक महिला ओमवती की हत्या की गई थी। ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस ने जसपुर पुलिस से इस मामले में संपर्क भी किया था। दोनों मामलों में काफी समानता है, लेकिन अब दोनों ही हत्याकांड अनसुलझे हैं। ब्यूरो
Trending Videos
ठाकुरद्वारा के माधोवाला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ ठाकुरद्वारा में ही रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं जबकि मां फूलवती और पिता राजपाल साथ में रहते थे। बहन बृजबाला की शादी हो चुकी है। वह अपनी ससुराल में रहती है। मनोज ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे उनकी मां गांव से उनके पास ठाकुरद्वारा जा रही थी जो शाम तक नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन फूलवती की तलाश में जुट गए थे। 27 सितंबर को माधोवाला और कमालपुरी के बीच नहर किनारे झाड़ियों में फूलवती की लाश मिली थी। फूलवती घर से जो गहने पहनकर निकली थी वह गहने भी गायब थे और उनका बैग भी गायब था। बेटे का दावा है कि बैग में कुछ रुपये भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस के अलावा एसओजी ने इस हत्याकांड पर काम किया। 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई और 20 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई गई लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। अब तक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है।
इसी पैटर्न पर उत्तराखंड में हुई थी हत्या
मुरादाबाद। जिस तरह फूलवती की हत्या की गई थी, उसी तरह उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के मुरलीवाला में ही एक महिला ओमवती की हत्या की गई थी। ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस ने जसपुर पुलिस से इस मामले में संपर्क भी किया था। दोनों मामलों में काफी समानता है, लेकिन अब दोनों ही हत्याकांड अनसुलझे हैं। ब्यूरो
