{"_id":"65a70c1848bafafad500dea4","slug":"temperature-remained-eight-degrees-celsius-below-normal-moradabad-news-c-15-1-mbd1005-325047-2024-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: मुरादाबाद मंडल में ठंड के साथ कोहरे का कहर, सामान्य से आठ डिग्री तापमान कम, यातायात प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: मुरादाबाद मंडल में ठंड के साथ कोहरे का कहर, सामान्य से आठ डिग्री तापमान कम, यातायात प्रभावित
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 17 Jan 2024 04:37 AM IST
सार
मुरादाबाद मंडल में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का सितम जारी है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में और कमी आएगी।
विज्ञापन
Weather News:
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को सूरज की हल्की किरणें दिखाई दीं, लेकिन तपिश महसूस नहीं हो पा रही थी।मंगलवार सुबह वातावरण में घने कोहरो की चादर छाई हुई थी। समय के साथ कोहरे में कमी आई, लेकिन गलन और ठिठुरन से राहत नहीं मिली।
Trending Videos
घरों से बाहर निकलने से भी लोग बच रहे थे। जिनको जरूरी कार्यथा, वह भी पूरी एहतियात के साथ घरों से निकल रहे थे। ठंड से बचने के लिए ब्लोअर और अलाव का सहारा लिया जा रहा है। दिन में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन उसमें तपिश नहीं थी। बर्फीली हवा से लोग ठंड से कंपकंपाते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञान विभाग के डाटा संग्रह केंद्र के अधिकारियों के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था।
सुबह वातावरण में नमी 97 फीसदी थी और शाम को 87 फीसदी दर्ज की गई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि बुधवार को कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। हालांकि अधिकतम तापमान में सुधार हो सकता है।