सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: YouTuber Mehak Pari and auto driver get into a physical altercation, causing traffic jams

UP: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच थप्पड़बाजी, सड़क पर लगा जाम... राहगीरों ने किया बीच बचाव, देखें Video

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 04 Nov 2025 03:07 PM IST
सार

यूट्यूबर महक परी और एक ऑटो चालक के बीच सड़क पर मारपीट का 36 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक-दूसरे को गालियां और थप्पड़ मारते नजर आए। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग माैके पर जुट गए। 

विज्ञापन
UP: YouTuber Mehak Pari and auto driver get into a physical altercation, causing traffic jams
महक परी और ऑटाे चालक के बीच मारपीट - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का करीब 36 सेकेंड का क्लिप सामने आया है। इसमें दोनों एक-दूसरे को बुरी तरह पीटते और गालियां देते दिख रहे हैं।

Trending Videos


वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर दोनों का विवाद अचानक हाथापाई में बदल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ जुटने से सड़क पर जाम लगने से यातायात बाधित हो गया। कई राहगीरों ने मोबाइल से मारपीट की वीडियो बनाने में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। घटनास्थल का सही कारण वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा है और दोनों पक्षों का पक्ष सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई लोगों ने शेयर किया और घटनास्थल के आसपास की तस्वीरें व राय भी वायरल होने लगीं। संबंधित पक्षों या पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

कार बाइक से टकराई तो मचा था हंगामा
इससे पहले 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट परोसकर विवादों में घिरीं संभल की यूट्यूबर महक व परी की कार बाइक से टकरा गई थी। इसके बाद दोनों बहनों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। हंगामा कर रहीं महक व परी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जोया कस्बे के साप्ताहिक बाजार परिसर में नुमाइश लगी हुई थी। देर शाम संभल के असमोली थानाक्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां निवासी यूट्यूबर बहनें महक व परी कार से मेले में आई थीं। लौटते समय उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद चालक ने कार नहीं रोकी तो लोगों ने पीछा कर उसे घेर लिया।

कार से चालक को उतार कर उसके साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद दोनों बहनें महक व परी भी कार से उतर आईं और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। दोनों बहनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाद बढ़ता देकर स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करा दिया। 

ऐसे लगा दोनों बहनों को चस्का
संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक ने मई 2024 में इंस्ट्राग्राम पर आईडी बनाई थी। शुरुआत में व्यूज नहीं मिले तो दो बार नाम बदला था। जब अमर्यादित कंटेंट बनाना शुरू किया तो व्यूज मिलियन्स में पहुंच गए और फॉलोवर्स की लाइन लग गई।

यहीं से इन दोनों बहनों को ऐसा चस्का लगा कि समाज और महिला सम्मान की परवाह किए बिना लगातार अमर्यादित कंटेंट बनाने में लग गईं। जब गांव में इसका विरोध बढ़ा तो असमोली थाना पुलिस ने कार्रवाई की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed