{"_id":"68c86994527972fe5b0dc2d6","slug":"crocodile-seen-in-banganga-no-trace-of-farmer-found-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-154340-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: बाणगंगा में दिखा मगरमच्छ किसान का सुराग नहीं मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: बाणगंगा में दिखा मगरमच्छ किसान का सुराग नहीं मिला
विज्ञापन

मजलिसपुर तौफिर में राहत कार्य के लिए पहुंची पीएसी की टीम : संवाद
विज्ञापन
मोरना। मजलिसपुर तौफीर गांव के किसान चंद्रबोस का बाणगंगा नदी में दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। स्थानीय और पीएसी के गोताखोरों ने करीब 13 किमी दूर तक तलाश की। उधर, नदी के किनारे पर करीब 15 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है।
मेरठ की पीएसी 44 वाहिनी के गोताखोरों ने मोटरबोट की सहायता से किसान चंद्रबोस की तलाश में सोमवार को भी अभियान चलाया। शुकतीर्थ क्षेत्र में करीब 13 किमी तक तलाश की गई, लेकिन किसान का सुराग नहीं लगा। सैकड़ों ग्रामीण दिनभर नदी किनारे इकट्ठे रहे। प्रधान योगेश चौहान ने बताया कि किसान की तलाश के दौरान भी मगरमच्छ दिखाई दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसान का फावड़ा और कपड़े बुग्गी पर मिले हैं। किसान की गहरे पानी में डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने किसान के साथियों से जानकारी ली, लेकिन अभी तक जांच किसी सिरे पर नहीं पहुंची।
क्या था मामला : मजलिसपुर तौफीर में बाणगंगा से रेत निकालते हुए रविवार सुबह किसान चंद्र बोस सैनी (45) संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि किसान को मगरमच्छ खींचकर ले गया। किसान के साथ विनोद और अरुण ने गांव में सूचना दी थी। इसके बाद से किसान की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन जानकारी नहीं मिली। प्रधान योगेश चौहान का कहना है कि नदी में मगरमच्छ देखे गए हैं। आशंका यह है कि मगरमच्छ ने ही मजदूर को निगल लिया है। सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि मजदूर को तलाश किया जा रहा है।
गमजदा परिवार : किसान के परिवार में पत्नी सुनीता, 16 वर्षीय पुत्री कामिनी, चांदनी, रमा, अंजु व पुत्र अभिषेक 12 वर्ष हैं। दिनभर परिवार के सदस्य भी बाणगंगा के किनारे पर रहे। लेकिन अभी तक किसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।

Trending Videos
मेरठ की पीएसी 44 वाहिनी के गोताखोरों ने मोटरबोट की सहायता से किसान चंद्रबोस की तलाश में सोमवार को भी अभियान चलाया। शुकतीर्थ क्षेत्र में करीब 13 किमी तक तलाश की गई, लेकिन किसान का सुराग नहीं लगा। सैकड़ों ग्रामीण दिनभर नदी किनारे इकट्ठे रहे। प्रधान योगेश चौहान ने बताया कि किसान की तलाश के दौरान भी मगरमच्छ दिखाई दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसान का फावड़ा और कपड़े बुग्गी पर मिले हैं। किसान की गहरे पानी में डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने किसान के साथियों से जानकारी ली, लेकिन अभी तक जांच किसी सिरे पर नहीं पहुंची।
क्या था मामला : मजलिसपुर तौफीर में बाणगंगा से रेत निकालते हुए रविवार सुबह किसान चंद्र बोस सैनी (45) संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि किसान को मगरमच्छ खींचकर ले गया। किसान के साथ विनोद और अरुण ने गांव में सूचना दी थी। इसके बाद से किसान की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन जानकारी नहीं मिली। प्रधान योगेश चौहान का कहना है कि नदी में मगरमच्छ देखे गए हैं। आशंका यह है कि मगरमच्छ ने ही मजदूर को निगल लिया है। सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि मजदूर को तलाश किया जा रहा है।
गमजदा परिवार : किसान के परिवार में पत्नी सुनीता, 16 वर्षीय पुत्री कामिनी, चांदनी, रमा, अंजु व पुत्र अभिषेक 12 वर्ष हैं। दिनभर परिवार के सदस्य भी बाणगंगा के किनारे पर रहे। लेकिन अभी तक किसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।