{"_id":"68657f09c175d9c93b0c1574","slug":"devotees-danced-in-kirtan-today-there-will-be-a-confluence-of-devotion-and-joy-in-the-procession-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-149199-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: कीर्तन में झूमे श्रद्धालु, आज शोभायात्रा में होगा भक्ति और उल्लास का संगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: कीर्तन में झूमे श्रद्धालु, आज शोभायात्रा में होगा भक्ति और उल्लास का संगम
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन


मुजफ्फरनगर। इस्काॅन प्रचार समिति की ओर से लक्ष्मण विहार स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में आयोजित संकीर्तन में श्रद्धालु झूम उठे। साक्षी गोपालदास महाराज ने भगवान जगन्नाथ की लीलाओं को भजनों के जरिए सुनाया। उनके भजनों को सुनकर बच्चे और महिलाओं ने नृत्य किया।
समिति के प्रधान मनीष कपूर ने बताया कि बुधवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सुंदर रूप में विराजमान हुए। दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।
समिति के वाइस चेयरमैन कुलवंत सिंघल काकन और उपाध्यक्ष मनोज खण्डेलवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को भक्ति और उल्लास के साथ भगवान दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बिंदल बाजार से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए गांधी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर संपन्न होगी।
भगवान जगन्नाथ के विशाल रथ को श्रद्धालु अपने हाथो से रस्सी के सहारे खींचकर ले जाएगे। बैंडबाजों और पुष्पवर्षा के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा संपन्न होने पर 56 भोग होगा। कीर्तन में संदीप मित्तल, सतीश अरोरा, राकेश जैन, अम्बरीश कुमार, अमित, सौम्या कुच्छल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
समिति के प्रधान मनीष कपूर ने बताया कि बुधवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सुंदर रूप में विराजमान हुए। दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति के वाइस चेयरमैन कुलवंत सिंघल काकन और उपाध्यक्ष मनोज खण्डेलवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को भक्ति और उल्लास के साथ भगवान दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बिंदल बाजार से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए गांधी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर संपन्न होगी।
भगवान जगन्नाथ के विशाल रथ को श्रद्धालु अपने हाथो से रस्सी के सहारे खींचकर ले जाएगे। बैंडबाजों और पुष्पवर्षा के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा संपन्न होने पर 56 भोग होगा। कीर्तन में संदीप मित्तल, सतीश अरोरा, राकेश जैन, अम्बरीश कुमार, अमित, सौम्या कुच्छल आदि मौजूद रहे।