{"_id":"6946ff2876a5ef5aa5095d90","slug":"fog-wreaks-havoc-six-trains-arrive-late-passengers-suffer-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-161203-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे का प्रकोप : छह ट्रेनें पहुंची लेट, यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे का प्रकोप : छह ट्रेनें पहुंची लेट, यात्री रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
भोपा में कोहरे के दौरानन मार्ग से गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सर्दी केे मौसम में शुरू हुए कोहरे के कारण ट्रेन व रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन एक दूसरे के पीछे लाइन लगाकर चले। शनिवार को लंबी दूरी वाली छह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे तक लेट पहुंची। ट्रेनों का रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
शुक्रवार रात में हाईवे व जंगल में बेहद कोहरा था। इसका प्रभाव ट्रेन व रोडवेज बसों के संचालन पर पड़ा है। हाईवे पर चलने वाले वाहन हादसे से बचने के लिए रेंगने की हालत में और एक दूसरे के पीछे चले। शनिवार सुबह लगभग सात बजे कोहरा कम हुआ। कोहरे के कारण वाया मुजफ्फरनगर होकर विभिन्न स्थानों को जाने वाली छह ट्रेन लेट रही। जिस कारण काफी यात्री वापस भी चले गए।
उधर, रोडवेज चालक वीरेंद्र, राजीव, नकुल का कहना है कि कोहरे के कारण उन्हें बस चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बस को धीमी गति से चलाना पड़ रहा है, जिस कारण बस लेट हो जाती है।
ब्रहमपुरी कॉलोनी निवासी अमित कुमार का कहना है कि उन्हें सुबह के समय ऋषिकेश से पुरी शहर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गाजियाबाद जाना था लेकिन ट्रेन तीन घंटे लेट थी। जिस कारण उन्हें दूसरे वाहन से जाना पड़ रहा है।
-- -- --
यह ट्रेन रही लेट
इंदोर से अमृतसर जाने वाली इंदोर एक्सप्रेस पौने दो घंटा, हरिद्वार से मुुंबई बांद्रा जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस 50 मिनट, योग नगरी ऋषिकेश से ओडिशा के पुरी शहर जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस सवा तीन घंटा, अंबाला कैंट से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, जम्मू से राजस्थान के बाड़मेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गुजरात के साबरमती शहर से ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस एक घंटा लेट रही।
Trending Videos
शुक्रवार रात में हाईवे व जंगल में बेहद कोहरा था। इसका प्रभाव ट्रेन व रोडवेज बसों के संचालन पर पड़ा है। हाईवे पर चलने वाले वाहन हादसे से बचने के लिए रेंगने की हालत में और एक दूसरे के पीछे चले। शनिवार सुबह लगभग सात बजे कोहरा कम हुआ। कोहरे के कारण वाया मुजफ्फरनगर होकर विभिन्न स्थानों को जाने वाली छह ट्रेन लेट रही। जिस कारण काफी यात्री वापस भी चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, रोडवेज चालक वीरेंद्र, राजीव, नकुल का कहना है कि कोहरे के कारण उन्हें बस चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बस को धीमी गति से चलाना पड़ रहा है, जिस कारण बस लेट हो जाती है।
ब्रहमपुरी कॉलोनी निवासी अमित कुमार का कहना है कि उन्हें सुबह के समय ऋषिकेश से पुरी शहर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गाजियाबाद जाना था लेकिन ट्रेन तीन घंटे लेट थी। जिस कारण उन्हें दूसरे वाहन से जाना पड़ रहा है।
यह ट्रेन रही लेट
इंदोर से अमृतसर जाने वाली इंदोर एक्सप्रेस पौने दो घंटा, हरिद्वार से मुुंबई बांद्रा जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस 50 मिनट, योग नगरी ऋषिकेश से ओडिशा के पुरी शहर जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस सवा तीन घंटा, अंबाला कैंट से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, जम्मू से राजस्थान के बाड़मेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गुजरात के साबरमती शहर से ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस एक घंटा लेट रही।

भोपा में कोहरे के दौरानन मार्ग से गुजरते वाहन। संवाद
