{"_id":"6946ea7a93806ef8480efe9b","slug":"forest-departments-land-freed-from-encroachment-in-khadar-area-muzaffarnagar-news-c-27-1-smrt1043-167932-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: खादर क्षेत्र में कब्जा मुक्त कराई वन विभाग की भूमि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: खादर क्षेत्र में कब्जा मुक्त कराई वन विभाग की भूमि
विज्ञापन
विज्ञापन
नांगलसोती। वन विभाग की टीम ने नांगल के खादर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि को कब्जामुक्त कराया। टीम ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से करीब 30 बीघा भूमि का गन्ना नष्ट कराया।
नांगल के गंगा खादर क्षेत्र में चल रहे जमीन के विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। नांगलसोती निवासी राशिद ने उच्चाधिकारियों से वन विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि पर कुछ किसानों की फसल बोने की शिकायत की थी। शनिवार को रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम फसल की जुताई कराने खादर क्षेत्र पहुंची। टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से 30 बीघा गन्ना फसल नष्ट करा दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ.दिगंबर सिंह, कुलबीर सिंह, विजय सिंह, राजवीर काकरान सहित कई किसान मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग भूमि कब्जाधारियों से हमसाज होकर हर साल वन विभाग की भूमि पर कब्जा कराता है। शिकायत पर अधिकारी फसल जुताई के नामकर खानापूर्ति करते हैं और रात्रि में माफियाओं को गन्ना भरवाकर बिकवा देते हैं। किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कराने का आरोप
किसान नेता चौ.दिगंबर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों पर शिकायतकर्ता राशिद के साथ मारपीट कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में राशिद व शांति पक्ष में मारपीट हो गई थी। शांति की ओर से राशिद व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। राशिद ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा होने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी।
Trending Videos
नांगल के गंगा खादर क्षेत्र में चल रहे जमीन के विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। नांगलसोती निवासी राशिद ने उच्चाधिकारियों से वन विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि पर कुछ किसानों की फसल बोने की शिकायत की थी। शनिवार को रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम फसल की जुताई कराने खादर क्षेत्र पहुंची। टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से 30 बीघा गन्ना फसल नष्ट करा दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ.दिगंबर सिंह, कुलबीर सिंह, विजय सिंह, राजवीर काकरान सहित कई किसान मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग भूमि कब्जाधारियों से हमसाज होकर हर साल वन विभाग की भूमि पर कब्जा कराता है। शिकायत पर अधिकारी फसल जुताई के नामकर खानापूर्ति करते हैं और रात्रि में माफियाओं को गन्ना भरवाकर बिकवा देते हैं। किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कराने का आरोप
किसान नेता चौ.दिगंबर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों पर शिकायतकर्ता राशिद के साथ मारपीट कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में राशिद व शांति पक्ष में मारपीट हो गई थी। शांति की ओर से राशिद व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। राशिद ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा होने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी।
