{"_id":"6914efb6f1e5f8535203b32f","slug":"if-jaggery-does-not-arrive-in-the-market-we-will-protest-by-locking-the-gate-mittal-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-158524-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंडी में गुड़ नहीं आया तो गेट पर ताला लगाकर करेंगे आंदोलन : मित्तल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी में गुड़ नहीं आया तो गेट पर ताला लगाकर करेंगे आंदोलन : मित्तल
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। गुड़ मंडी के बाहर अवैध रूप से खरीदे जा रहे गुड़ से हो रहे नुकसान से व्यापारियों में रोष बना है। बुधवार को व्यापारियों ने मंडी समिति सचिव के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर गुड़ का अवैध व्यापार बंद न किया गया और बेचने के लिए गुड़ मंडी के अंदर न आया तो वह सभी दुकानें बंद कर मंडी गेट पर ताला लगा कर बैठ जाएंगे। आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार दोपहर को दी गुड खंडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में सैंकड़ों व्यापारियों ने मंडी समिति के कार्यालय में प्रदर्शन किया। मंडी सचिव से वार्ता कहा कि मुजफ्फरनगर एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी है। मंडी में गुड का व्यापार कम हुआ है। इसका कारण कुछ लोगों का मंडी शुल्क दिए बिना मंडी के बाहर अवैध रूप से गुड़ खरीदना है। वह गुड़ को अन्य राज्यों को सप्लाई कर रहे हैं। इससे मंडी में गुड़ का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
संजय मित्तल ने मंडी समिति के सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर से फोन पर वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि मंडी के बाहर जो लाइसेंस दिए गए हैं वह सब निरस्त किए जाएं। नगर मजिस्ट्रेट ने दो दिन का समय मांगा। मंडी समिति सचिव ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि गुड़ माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान हरिशंकर तायल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश राठी, नितिन सिंगल, अनुज सिंघल, संदीप गुप्ता, धर्मवीर बालियान, किशन चंद मुंदडा, मनमोहन मुंदडा, विवेक गर्ग, अंकित, सचिन गोयल धर्मेंद्र मुखिया रमेश कुमार संदीप जैन काफी व्यापारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बुधवार दोपहर को दी गुड खंडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में सैंकड़ों व्यापारियों ने मंडी समिति के कार्यालय में प्रदर्शन किया। मंडी सचिव से वार्ता कहा कि मुजफ्फरनगर एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी है। मंडी में गुड का व्यापार कम हुआ है। इसका कारण कुछ लोगों का मंडी शुल्क दिए बिना मंडी के बाहर अवैध रूप से गुड़ खरीदना है। वह गुड़ को अन्य राज्यों को सप्लाई कर रहे हैं। इससे मंडी में गुड़ का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय मित्तल ने मंडी समिति के सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर से फोन पर वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि मंडी के बाहर जो लाइसेंस दिए गए हैं वह सब निरस्त किए जाएं। नगर मजिस्ट्रेट ने दो दिन का समय मांगा। मंडी समिति सचिव ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि गुड़ माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान हरिशंकर तायल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश राठी, नितिन सिंगल, अनुज सिंघल, संदीप गुप्ता, धर्मवीर बालियान, किशन चंद मुंदडा, मनमोहन मुंदडा, विवेक गर्ग, अंकित, सचिन गोयल धर्मेंद्र मुखिया रमेश कुमार संदीप जैन काफी व्यापारी उपस्थित रहे।