{"_id":"6946fe34c74b99f40f020f53","slug":"igls-high-pressure-pipeline-bursts-supply-disrupted-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-161187-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: आईजीएल की हाईप्रेशर पाइप लाईन फटी, आपूर्ति बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: आईजीएल की हाईप्रेशर पाइप लाईन फटी, आपूर्ति बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। आईजीएल कंपनी की ओर से घरों में रसोई गैस की आपूर्ति देने वाली हाईप्रेशर पाइप लाइन (एसिटी पोलो एथिलिन) फट गई। लाइन मरम्मत के लिए आपूर्ति बंद करनी पड़ी। गैस की आपूर्ति बाधित रहने के कारण तीन घंटे तक गृहणियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पटेल नगर रजबहा रोड पर नगर पालिका की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे नवीन मंडी के बाबूराम गेट के समीप नाला निर्माण के लिए खोदाई के दौरान लापरवाही के चलते आईजीएल कंपनी का गैस आपूर्ति करने वाला हाईप्रेशर पाइप फट गया। गैस रिसाव की जानकारी पर कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एजीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर तुरंत ही पाइप मरम्मत का काम शुरू कराया गया। इस दौरान किसी भी दुर्घटना की आशंका पर सुरक्षा के मद्देनजर गैस आपूर्ति बंद कर दी गई। मरम्मत के उपरांत करीब तीन घंटे बाद ही शुक्रवार रात रसोई गैस की आपूर्ति बहाल कर दी गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पटेल नगर, नई मंडी आदर्श कॉलोनी, गांधी नगर, अंकित विहार आदि क्षेत्रों में कुछ घंटे के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
-- -- -- -- -- -- -
संकेतकों का नहीं रखा गया ध्यान
एजीएम ने बताया कि जहां भी कंपनी की पाइप लाईन बिछाई गई है। वहां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पीले संकेतक लगाए गए हैं। लेकिन नाला खुदाई के दौरान संकेतकों का ध्यान नहीं रखा गया। बताया कि खुदाई में लापरवाही के चलते डेढ़ मीटर से अधिक गहराई में जा रही पाइप लाइन फट गई।
Trending Videos
पटेल नगर रजबहा रोड पर नगर पालिका की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे नवीन मंडी के बाबूराम गेट के समीप नाला निर्माण के लिए खोदाई के दौरान लापरवाही के चलते आईजीएल कंपनी का गैस आपूर्ति करने वाला हाईप्रेशर पाइप फट गया। गैस रिसाव की जानकारी पर कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर तुरंत ही पाइप मरम्मत का काम शुरू कराया गया। इस दौरान किसी भी दुर्घटना की आशंका पर सुरक्षा के मद्देनजर गैस आपूर्ति बंद कर दी गई। मरम्मत के उपरांत करीब तीन घंटे बाद ही शुक्रवार रात रसोई गैस की आपूर्ति बहाल कर दी गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पटेल नगर, नई मंडी आदर्श कॉलोनी, गांधी नगर, अंकित विहार आदि क्षेत्रों में कुछ घंटे के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
संकेतकों का नहीं रखा गया ध्यान
एजीएम ने बताया कि जहां भी कंपनी की पाइप लाईन बिछाई गई है। वहां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पीले संकेतक लगाए गए हैं। लेकिन नाला खुदाई के दौरान संकेतकों का ध्यान नहीं रखा गया। बताया कि खुदाई में लापरवाही के चलते डेढ़ मीटर से अधिक गहराई में जा रही पाइप लाइन फट गई।
