सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Rajpal Baliyan lagged behind for third time in race for ministry

UP: मंत्रालय की दौड़ में तीसरी बार पिछड़ गए राजपाल बालियान, 2002 में भी मंत्री बनाने की हुई थी तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 05 Mar 2024 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Muzaffarnagar News : राजपाल बालियान मंत्रालय की दौड़ में तीसरी बार पिछड़ गए। बताया गया कि 2002 में भी उन्हें मंत्री बनाने की तैयारी हुई थी।

Rajpal Baliyan lagged behind for third time in race for ministry
राजपाल बालियान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान मंत्रालय की दौड़ में तीसरी बार पिछड़ गए। वरिष्ठता के आधार पर उन्हें ही मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन एन वक्त पर रालोद अध्यक्ष ने पुरकाजी विधायक अनिल कुमार का नाम आगे बढ़ा दिया।

loader
Trending Videos


रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान पहली बार भारतीय किसान कामगार पार्टी के निकट पर वर्ष 1996 में खतौली से विधायक चुने गए थे। वर्ष 2002 में दूसरी बार जीते, तब मंत्रीमंडल में उनके शामिल की चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन एन वक्ता पर बघरा से चुनाव जीतीं अनुराधा चौधरी को मंत्रालय में ताजपोशी दी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद अनुराधा चौधरी वर्ष 2004 में कैराना से सांसद चुनी गई। दोबारा से राजपाल बालियान को मंत्रालय दिए जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन एमएलसी मुन्ना सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में जगह दे दी गई है। यही नहीं अनुराधा चौधरी को सिंचाई आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया। अब 17 साल बाद फिर से उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन इस बार बाजी पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक अनिल कुमार मार ले गए। राजपाल बालियान वर्तमान में विधानमंडल दल के नेता है। शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के आधार पर वह आश्वस्त भी दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिल? : योगी सरकार में बने मंत्री, BJP-RLD गठबंधन ने दलित चेहरे पर चला बड़ा दांव, चुनाव में दिखेगा असर

नवरत्न के बीच कड़े मुकाबले में था मंत्रालय
रालोद के नौ विधायकों के बीच मंत्रालय कड़े मुकाबले में रहा। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, छपरौली विधायक अजय कुमार, शादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी ने ताकत झोंक दी थी। इसके अलावा मुस्लिम विधायकों में सिवालखास से गुलाम मोहम्मद और थानाभवन सीट से विधायक अशरफ अली का नाम भी खूब चर्चा में रहा, लेकिन मंत्रालय की दौड़ में फिलहाल बाजी अनिल कुमार के हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल का विस्तार: ऐसा है मंत्री अनिल कुमार का राजनीतिक सफर, परिवार से लेकर जानिए उनके बारे में सबकुछ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed