सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   reservation

आरक्षण को खत्म करना चाहती है सरकार : पूनिया  

अमर उजाला ब्यूरो/ मुजफ्फरनगर Updated Sat, 02 Apr 2016 11:47 PM IST
विज्ञापन
reservation
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएल पूनिया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन एवं कांग्रेस सांसद डॉ. पीएल पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित वर्गों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। सरकार उनके आरक्षण को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित वर्गों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई थीं, उन्हें समाप्त करने की साजिश चल रही है। आरक्षण खत्म करने की साजिश भी भाजपा और उससे जुड़े संगठन कर रहे हैं।

loader
Trending Videos


अखिल भारतीय चमार महासंघ की ओर से टाउनहाल के मैदान में आयोजित सामाजिक जागरूकता एवं सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण हितैषी होने का दावा तो करते हैं, लेकिन वह पदोन्नति में आरक्षण बिल को संसद में पेश नहीं करते।
विज्ञापन
विज्ञापन


यदि वह वास्तव में दलितों को सामाजिक समानता देना चाहते हैं तो पदोन्नति में आरक्षण के बिल को लोकसभा में पेश कराएं। राज्यसभा में हम खुद उसे पास करा देंगे।  उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण का स्पष्ट उल्लेख किया है। वहीं, रेलमंत्री रहते हुए बाबू जगजीवन राम ने पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी और उन्होंने कहा था कि पदोन्नति भी एक तरह से नियुक्ति ही है इसलिए उसमें आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन उस आरक्षण को बाद में सरकारों ने रोक दिया।

हालांकि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था बनाए रखी थी, लेकिन पदोन्नति में आरक्षण को जारी नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता के लिए आरक्षण व्यवस्था जारी रखनी होगी तथा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था भी जरूर करनी होगी। सम्मेलन को महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल, पूर्व सांसद शीशराम रवि, बाबा कमलदास, महेश कुमार अहिरवार ने भी संबोधित किया।

वक्ताओं ने राज्यों में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात में सरकारी सेवाओं में आरक्षण देने और आरक्षण रोस्टर का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ-साथ विशेष भर्ती अभियान चला कर रिक्त पड़े आरक्षित पदों को भरने एवं बैकलॉग को समाप्त करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष मैनवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

सम्मेलन में चौधरी करण सिंह, जिलाध्यक्ष जुगल किशोर, महासचिव हरिनाम गौतम, डॉ. राममोहन राव, आरपी आर्य, डीआर सिंह, डॉ जेडी सिंह, संजय रवि, ब्रह्मपाल सिंह, विनोद चौहान, महंत सत्यानंद, बाबू सिंह, रामप्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानू मियां, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रपाल वर्मा, नगराध्यक्ष हरेंद्र त्यागी, विनीत, सुंदर, कृपाल सिंह, संजय कटारिया, प्रवीण कुमार, रोबिन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed