{"_id":"68c8695d50e5f36d69000520","slug":"roads-should-be-made-pothole-free-electricity-supply-should-be-regular-tomar-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-154323-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"गड्ढामुक्त की जाएं सड़कें, नियमित हो बिजली आपूर्ति : तोमर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गड्ढामुक्त की जाएं सड़कें, नियमित हो बिजली आपूर्ति : तोमर
विज्ञापन

पुरकाजी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसानों से बातचीत करते प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तो
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। ऊर्जा राज्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने विकास कार्याें की समीक्षा की। दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने, बिजली आपूर्ति बेहतर करने के निर्देश दिए गए। आमजन को योजनाओं को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में व्यापारियों ने सड़कों के गड्ढों, बिजली, जीएसटी, जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराने, अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों को उठाया। मंत्री ने सीडीओ को निर्देश दिए कि पुलिस के साथ एक कमेटी बनाते हुए अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया जाए। हर घर जल योजना के अंतर्गत जिन गांवों में हर घर में पानी पहुंचाया गया है, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।
विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि शहर एवं ग्रामीण में नियमानुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। शहर में जिन सड़कों पर ऐसे पोल खड़े हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है और टेलीफोन के खंभों को चिन्हित करें उन्हें हटाया जाए। विद्युत स्मार्ट मीटर की जानकारी लोगों को दी जाए। सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए।
कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दुग्ध विकास विभाग को निर्देश दिए जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष दुग्ध मूल्य भुगतान किया जाए। शुकतीर्थ के श्मशान घाट पर लाइट की समस्या होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य सपना कश्यप, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया तरुण कुमार, शरद कौशिक, श्रीमोहन तायल, नजर सिंह मौजूद रहे।

Trending Videos
विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में व्यापारियों ने सड़कों के गड्ढों, बिजली, जीएसटी, जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराने, अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों को उठाया। मंत्री ने सीडीओ को निर्देश दिए कि पुलिस के साथ एक कमेटी बनाते हुए अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया जाए। हर घर जल योजना के अंतर्गत जिन गांवों में हर घर में पानी पहुंचाया गया है, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि शहर एवं ग्रामीण में नियमानुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। शहर में जिन सड़कों पर ऐसे पोल खड़े हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है और टेलीफोन के खंभों को चिन्हित करें उन्हें हटाया जाए। विद्युत स्मार्ट मीटर की जानकारी लोगों को दी जाए। सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए।
कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दुग्ध विकास विभाग को निर्देश दिए जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष दुग्ध मूल्य भुगतान किया जाए। शुकतीर्थ के श्मशान घाट पर लाइट की समस्या होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य सपना कश्यप, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया तरुण कुमार, शरद कौशिक, श्रीमोहन तायल, नजर सिंह मौजूद रहे।
पुरकाजी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसानों से बातचीत करते प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तो