सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   The body of the PAC jawan was laid to rest in a mournful atmosphere.

Muzaffarnagar News: गमगीन माहौल में पीएसी के जवान का पार्थिव शरीर सुपुर्द ए खाक

संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर Updated Sun, 21 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
The body of the PAC jawan was laid to rest in a mournful atmosphere.
बुढा़ना। फाइल फोटो गुलजार
विज्ञापन
बुढाना। कस्बा निवासी पीएसी के जवान गुलजार का पार्थिव शरीर बुढ़ाना पहुंचा तो परिवार शोक में डूब गया। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को कब्रिस्तान में ले जाया गया। गमगीन माहौल में पीएसी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के तहत शोक सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया गया।
Trending Videos

मूल रूप से क्षेत्र के गांव बिटावदा के रहने वाले शराफत अली वर्ष 2013 में दंगे के दौरान बुढ़ाना के सठेडी रोड पर आकर बस गए थे। उन्होंने बताया कि बडा बेटा गुलजार वर्ष 2019 में पीएसी की 39वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर में भर्ती हुआ था। आज कल वह लखनऊ में एक मंत्री के सरकारी आवास पर ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार को सुबह करीब 7 बजे जवान का पार्थिव शरीर बुढ़ाना पहुंचा तो परिवार में शोक छा गया। अंतिम दर्शन के लिए कस्बा व देहात के ग्रामीणाें की भीड़ लग गई। पीएसी के जवानों ने तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को घर के आंगन में रख दिया।
उसकी पत्नी सितारा पति के शव को देख कर चक्कर खाकर गिर गई। परिवार की महिलाओं ने उसे बामुश्किल सम्भाला। जवान के पार्थिव शरीर को कब्रिस्तान में ले जाया गया। लखनऊ से आए पीएसी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान के साथ शोक सलामी दी।
------------
पत्नी सहित परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया
बुढ़ाना। जवान गुलजार के पिता शराफत अली ट्रैक्टर मैकेनिक है। वे बागपत के खेकडा में दुकान करते हैं। छोटे भाई फरीद ने आईटीआई पास की है, वह नौकरी की तलाश में है। बहन फरीन (27) की शादी हो चुकी है। हिना अभी कुंवारी है। गुलजार की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले शामली जनपद के गांव इस्सोपुर निवासी सितारा के साथ हुई थी। वह अपने पीछे 8 माह की बेटी व अपनी माता व परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।

बुढा़ना। फाइल फोटो गुलजार

बुढा़ना। फाइल फोटो गुलजार

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed