{"_id":"695580a25547977bf7012173","slug":"the-youth-danced-to-the-dj-music-and-the-women-watched-the-dazzling-performances-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-162000-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: डीजे पर खूब थिरके युवा, महिलाओं ने देखी धुरंधर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: डीजे पर खूब थिरके युवा, महिलाओं ने देखी धुरंधर
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जिले में 2025 को विदाई देकर नए साल 2026 का नई उम्मीदों और उत्साह के साथ स्वागत किया। कॉलोनियों, रेस्टोरेंट, होटल और मल्टीप्लेक्स में नववर्ष की धूम देखी गई। केक की मिठास ने नए साल की शुरुआत को और भी खास बना दिया। रात के समय डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने अपनी कॉलोनियों में सामुदायिक स्थलों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया। भोपा रोड स्थित एक कैफे के प्रबंधक नेत्रपाल ने बताया कि युवाओं और परिवारों के लिए विशेष आयोजन की व्यवस्था की गई है। नववर्ष के लिए मेन्यू में भी बदलाव किए गए और स्पेशल न्यू ईयर केक की भी व्यवस्था रखी गई।
बेकरी स्टूडियो की संचालिका दीक्षा ने बताया कि लोग अपनी पसंद के अनुसार केक चुन रहे हैं। विशेष रूप से युवाओं के बीच चॉकलेट केक और बड़ों के बीच फ्रूट केक अधिक लोकप्रिय रहे। कई दिनों से बुकिंग चल रही थी, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नए साल का जश्न बढ़ा।
-- --
महिलाओं ने अनूठे अंदाज में किया अभिनंदन
फोटो
भोपा रोड स्थित मॉल में फिल्म का आनंद लेने आई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नए साल पर अपने लिए खास समय निकाला है। समूह की एक सदस्य पूनम ने बताया कि उन्होंने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया। उन्होंने फिल्म धुरंधर का आनंद लेने के साथ-साथ बाहर के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
-- --
सजाए गए मंदिर, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
मुजफ्फरनगर। नववर्ष और एकादशी के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों को ताजे फूल और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने नए साल का स्वागत किया। द्वारिका पुरी शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मिलकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन किया। निरुपमा गोयल ने बताया कि पूजा पाठ के साथ नया साल शुरू करने से सकारात्मक भाव और ऊर्जा मिलती है। द्वारिकापुरी की संगत ने प्रभु भक्ति और गुणगान के साथ नया साल हर्षोल्लास के साथ शुरू किया। इस दौरान अमृता शर्मा, सरस्वती शर्मा, बीना, किरण, शिल्पी, सविता, रेखा वर्मा, रजनी पालीवाल शामिल हुईं। संवाद
Trending Videos
युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने अपनी कॉलोनियों में सामुदायिक स्थलों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया। भोपा रोड स्थित एक कैफे के प्रबंधक नेत्रपाल ने बताया कि युवाओं और परिवारों के लिए विशेष आयोजन की व्यवस्था की गई है। नववर्ष के लिए मेन्यू में भी बदलाव किए गए और स्पेशल न्यू ईयर केक की भी व्यवस्था रखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेकरी स्टूडियो की संचालिका दीक्षा ने बताया कि लोग अपनी पसंद के अनुसार केक चुन रहे हैं। विशेष रूप से युवाओं के बीच चॉकलेट केक और बड़ों के बीच फ्रूट केक अधिक लोकप्रिय रहे। कई दिनों से बुकिंग चल रही थी, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नए साल का जश्न बढ़ा।
महिलाओं ने अनूठे अंदाज में किया अभिनंदन
फोटो
भोपा रोड स्थित मॉल में फिल्म का आनंद लेने आई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नए साल पर अपने लिए खास समय निकाला है। समूह की एक सदस्य पूनम ने बताया कि उन्होंने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया। उन्होंने फिल्म धुरंधर का आनंद लेने के साथ-साथ बाहर के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
सजाए गए मंदिर, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
मुजफ्फरनगर। नववर्ष और एकादशी के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों को ताजे फूल और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने नए साल का स्वागत किया। द्वारिका पुरी शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मिलकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन किया। निरुपमा गोयल ने बताया कि पूजा पाठ के साथ नया साल शुरू करने से सकारात्मक भाव और ऊर्जा मिलती है। द्वारिकापुरी की संगत ने प्रभु भक्ति और गुणगान के साथ नया साल हर्षोल्लास के साथ शुरू किया। इस दौरान अमृता शर्मा, सरस्वती शर्मा, बीना, किरण, शिल्पी, सविता, रेखा वर्मा, रजनी पालीवाल शामिल हुईं। संवाद
