Muzaffarnagar: युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, तीन दिन से गायब था अमित, परिवार में मचा कोहराम
Muzaffarnagar News : तीन दिन से गायब युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, लापता युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

विस्तार
मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर निवासी अमित की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतक तीन दिन से लापता था। उधर, युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा है।

बताया गया कि पिछले तीन दिन से गायब अमित (30) का शव गांव खोला के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। संदिग्ध हालात में गायब हुए युवक को परिजन तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: UP: कवि सौरभ जैन को जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा- गिरनार प्रकरण से हट जाओ नहीं तो हटा दिए जाओगे
वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। उधर, शव लटके होने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से वारदात के खुलासे की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार: सिगरेट से दागकर दीं यातनाएं, बारी-बारी से लूटी आबरू, फिर लाखों की डकैती डाल बदमाश फरार