{"_id":"681d0812c329edac9000e52e","slug":"500-consumers-had-power-outage-for-7-hours-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-135573-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बरकरार, कच्चे रास्तों पर रखी जा रही नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बरकरार, कच्चे रास्तों पर रखी जा रही नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 May 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पीलीभीत। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा के लिहाज से जारी हुए अलर्ट के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस के साथ एसएसबी के जवान बॉर्डर क्षेत्र में गश्त कर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। कच्चे रास्तों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को भी पुलिस और एसएसबी के जवानों ने गश्त की।
पहलगाम हमले के बाद मंगलवार रात भारतीय सेना की ओर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से देश में सतर्कता बढ़ाई गई। प्रदेश में भी डीजीपी की ओर से रेड अलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। जिले में भी पुलिस अफसरों ने जरूरी निर्देश जारी किए।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को भी माधोटांडा और हजारा पुलिस ने एसएसबी जवान बॉर्डर क्षेत्र में मुस्तैद रहे। पक्के रास्तों के अलावा बीहड़ कच्चे रास्तों पर भी निगरानी की गई। टीमों ने संयुक्त रूप से गश्त की। माधोटांडा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने सीमावर्ती गांव सुंदरनगर, बूंदीभूड़ के अलावा नौजल्हा नंबर दो क्षेत्र में स्थानों को देखा। इसके अलावा शारदा नदी के घाटों पर भी निगरानी की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए जागरूक किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पहलगाम हमले के बाद मंगलवार रात भारतीय सेना की ओर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से देश में सतर्कता बढ़ाई गई। प्रदेश में भी डीजीपी की ओर से रेड अलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। जिले में भी पुलिस अफसरों ने जरूरी निर्देश जारी किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को भी माधोटांडा और हजारा पुलिस ने एसएसबी जवान बॉर्डर क्षेत्र में मुस्तैद रहे। पक्के रास्तों के अलावा बीहड़ कच्चे रास्तों पर भी निगरानी की गई। टीमों ने संयुक्त रूप से गश्त की। माधोटांडा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने सीमावर्ती गांव सुंदरनगर, बूंदीभूड़ के अलावा नौजल्हा नंबर दो क्षेत्र में स्थानों को देखा। इसके अलावा शारदा नदी के घाटों पर भी निगरानी की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए जागरूक किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए हैं।