{"_id":"681d08d5a792f9856a035fd9","slug":"committee-formed-to-deal-with-the-problem-of-water-drainage-in-ballabhnagar-colony-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-135556-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: बल्लभनगर कॉलोनी में जल निकासी की समस्या को लेकर कमेटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: बल्लभनगर कॉलोनी में जल निकासी की समस्या को लेकर कमेटी गठित
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 May 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पीलीभीत। रेलवे की ओर से अपने निजी तालाब पर पटान कराने के बाद बल्लभनगर कॉलोनी में शुरू हुई जल निकासी की समस्या दूर नहीं हो सकी है। कॉलोनी के 50 फीसदी लोगों जल निकासी न होने से प्रभावित हैं। बृहस्पतिवार को तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में छह लेखपालों की कमेटी बनाकर जल निकासी के लिए पैमाइश कराकर समस्या दूर कराने के निर्देश दिए हैं।
शहर के बल्लभनगर कॉलोनी के निकट मालगोदाम रोड पर अप्रैल माह रेलवे ने अपने दशकों पुराने तालाब पर मिट्टी का पटान किया था। इसके बाद बल्लभनगर कॉलोनी के करीब 400 परिवारों के घरों की पानी की निकासी बंद हो गई। इससे पानी घरों की गली में जमा होने लगा। कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर डीएम संजय कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति को परखा था। नगर पालिका की ओर से डीआरएम को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन समाधान नहीं होने पर अब तहसीलदार अर्ची गुप्ता की ओर से कॉलोनी की समस्या निस्तारण के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य कॉलोनी में भूमि पैमाइश करने के साथ समस्या के निस्तारण की संभावनाएं तलाशेंगे। छह सदस्यीय कमेटी में नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक तेजबहादुर, लेखपाल पुनीत यादव, तरूणा सिंह, चंद्रभान सिंह, कृष्णमुरारी शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के बल्लभनगर कॉलोनी के निकट मालगोदाम रोड पर अप्रैल माह रेलवे ने अपने दशकों पुराने तालाब पर मिट्टी का पटान किया था। इसके बाद बल्लभनगर कॉलोनी के करीब 400 परिवारों के घरों की पानी की निकासी बंद हो गई। इससे पानी घरों की गली में जमा होने लगा। कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर डीएम संजय कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति को परखा था। नगर पालिका की ओर से डीआरएम को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन समाधान नहीं होने पर अब तहसीलदार अर्ची गुप्ता की ओर से कॉलोनी की समस्या निस्तारण के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य कॉलोनी में भूमि पैमाइश करने के साथ समस्या के निस्तारण की संभावनाएं तलाशेंगे। छह सदस्यीय कमेटी में नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक तेजबहादुर, लेखपाल पुनीत यादव, तरूणा सिंह, चंद्रभान सिंह, कृष्णमुरारी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन