{"_id":"681d082bfe2ad6b96204f911","slug":"the-bear-came-out-of-the-forest-and-entered-the-bushes-on-the-road-the-villagers-were-scared-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-135528-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जंगल से निकल मार्ग की झाड़ियों में पहुंचा भालूू, सहमे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जंगल से निकल मार्ग की झाड़ियों में पहुंचा भालूू, सहमे ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 May 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
गजरौला। जंगल से बाहर निकला भालू असम हाईवे पर मार्ग के किनारे झाड़ियों में पहुंच गया। राहगीरों की भालू पर नजर पड़ी तो दहशत फैल गई। मौके पर भी भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर माला रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निगरानी शुरू कर भालू को जंगल की ओर लौटाने के प्रयास शुरू किए।
माला रेंज के जंगल से निकलकर बृहस्पतिवार को एक भालू असम हाईवे पर कटिना नदी पुल और पिपरिया कॉलोनी के बीच मार्ग किनारे झाड़ियों में पहुंच गया। इस बीच दोपहर करीब एक बजे क्षेत्र के लोगों के अलावा स्कूल से लौट रहे बच्चों की भालू पर नजर पड़ी तो होश उड़ गए। शोर शराबा करने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद भालू कुछ दूरी पर आगे जाकर फिर झाड़ियों में छिप गया। सूचना पर माला रेंजर रोबिन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को देख भालू की निगरानी शुरू कर दी। टीम ने भीड़ को भालू की मौजूदगी वाले क्षेत्र से दूर किया। रेंजर ने बताया कि भालू को जंगल की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भीड़ अधिक होने से निगरानी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा रही कि भालू को देख कुछ लोगों ने उसपर ईंट पत्थर भी फेंके।
विज्ञापन
Trending Videos
माला रेंज के जंगल से निकलकर बृहस्पतिवार को एक भालू असम हाईवे पर कटिना नदी पुल और पिपरिया कॉलोनी के बीच मार्ग किनारे झाड़ियों में पहुंच गया। इस बीच दोपहर करीब एक बजे क्षेत्र के लोगों के अलावा स्कूल से लौट रहे बच्चों की भालू पर नजर पड़ी तो होश उड़ गए। शोर शराबा करने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद भालू कुछ दूरी पर आगे जाकर फिर झाड़ियों में छिप गया। सूचना पर माला रेंजर रोबिन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को देख भालू की निगरानी शुरू कर दी। टीम ने भीड़ को भालू की मौजूदगी वाले क्षेत्र से दूर किया। रेंजर ने बताया कि भालू को जंगल की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भीड़ अधिक होने से निगरानी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा रही कि भालू को देख कुछ लोगों ने उसपर ईंट पत्थर भी फेंके।
विज्ञापन
विज्ञापन