सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   budha

भगवान बुद्ध के आदर्शों का चलने का लिया संकल्प

ब्यूरो, अमर उजाला पीलीभीत Updated Mon, 04 May 2015 11:51 PM IST
विज्ञापन
budha
loader
राजकीय बालक छात्रावास में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व बुद्ध वंदना से किया गया। छात्रावास अधीक्षक श्रवण सिंह राना ने बुद्ध पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला, कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन प्रत्येक बौद्ध अनुयायी को बुद्ध धम्म संघ की शरण में जाकर परम पवित्र जीवन व्यतीत करने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। इस मौके पर केपी सिंह, सोमपाल सिंह, अनूप कुमार, सुरेशचंद्र, प्रेमवीर, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, धीरेंद्र, जितेंद्र कुमार, रघुवीर, झंकार सिंह आदि मौजूद रहे। इधर बापू छात्रावास में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। डॉ. गुरमीत राम ने भगवान बुद्ध के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और लोगों से उनके बताए रास्ते का अनुकरण करने का आहवान किया। इस मौके पर महासभा के जिला संरक्षक रामनिवास, आदेश गौतम, रतनदीप, राजेश गौतम, ओमप्रकाश, जसवीर सिंह, यशवंत सिंह, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे। स्वाभिमान जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान बुद्ध का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति सदस्य रत्ना शुक्ला के आवास पर हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष आरती गुप्ता ने लोगों से भगवान बुद्ध के आदर्शों को जीवन में उतारने का आहवान किया।  इस मौके पर अनुपम चौहान, मनोवैज्ञानिक अमरीन फातमा, सुशीला आर्या, पूजा सिंह, सुधा, गेंदनलाल, प्रदीप अग्रवाल, पूनम, मनोज, मीरा, वंदना शुक्ला,  सुशीला गुप्ता, फायजा, निर्मला गंगवार, वीकेश आनंद आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos

पूरनपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौतम बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई। भाजपा नगर कार्यालय में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगराध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने और संचालन प्रणय बाजपेई ने किया। कार्यक्रम में आचार्य धर्म प्रकाश बौद्ध, नीरज प्रधान, अनुराग मिश्रा, अखलेश शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, ब्रजपाल वर्मा, डॉ. हंसराम राठौर, सत्य प्रकाश पांडेय, सोनू वर्मा,पीयूष, मनोज गुप्ता, जसवंत सिंह आदि ने विचार रखे। इधर माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर में बुद्ध पूर्णिमा पर गोष्ठी, पांच कुंडीय यज्ञ और विभिन्न संस्कार हुए। गोष्ठी में 28 मई को गायत्री जयंती समारोह मनाने, खाद्यान्न आदि का संग्रह करने आदि पर चर्चा हुई। अंत में भूकंप और सड़क हादसे में नगर के समाए छह लोगों की आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वैजनाथ सिंह, अनंतराम पालिया, जैतराम, सत्य प्रकाश शुक्ला,  संदीप खंडेलवाल, श्रीपाल, सुनील कुमार, सर्वजीत पांडेय, अनिल पांडेय, हरद्वारी लाल पांडेय, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


छुट्टी के बावजूद खुले स्कूल
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शहर के अलावा तहसील क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज खुले देखे गए।

धूमधाम से मनाई भगवान बुद्ध की जयंती
बीसलपुर। नगर के कई स्कूलों में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। स्कूलों में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल में आयोजित जयंती समारोह में संबोधित करते हुए प्रबंधक चंद्रपाल मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध बचपन से ही जीवन की सच्चाई को जानते थे। यही वजह रही कि उनका मन अपने परिवार में नहीं लगा। समारोह में प्रधानाचार्य ऊषा गंगवार, रोली मिश्रा, उमेश रस्तोगी, कपिल कुमार, भारती मिश्रा, निशा मिश्रा, वीएस मिश्रा, निहारिका दीक्षित, केपी गंगवार, विश्राम सिंह और ज्ञानेंद्र कुमार आदि वक्ताओं ने विचार रखे। समारोह में स्कूली बच्चों ने भगवान बुद्ध के जीवन परिचय को झलकाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इधर जानकी रतन मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भंडारा हुआ, जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम छह बजे से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चला। भंडारे की व्यवस्था में मंदिर के महंत लखन लाल मिश्रा, कन्हैया भारद्वाज, भोलानाथ, मोहन स्वरूप, शोभित रस्तोगी, राकेश कुमार, नितिन गुप्ता, प्रांजल कुमार और प्रद्युम्न गुप्ता आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed