{"_id":"68c7089701bbceddf605ad31","slug":"diseases-caused-by-disorder-in-health-fairs-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-143891-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: आरोग्य मेलों में लगे अव्यवस्थाओं के रोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: आरोग्य मेलों में लगे अव्यवस्थाओं के रोग
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

पुराना अस्पताल पीएचसी में खाली पड़ी एलटी की कुर्सी। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। जिले में ग्रामीण व अर्बन क्षेत्रों में नियमित रविवार को लगने वाले जन आरोग्य मेलों में स्टाफ के अभाव ने व्यवस्थाएं बिगाड़ रखी हैं। कहीं प्रशिक्षण लेने वाले ब्लड की जांच कर रहे हैं तो कहीं एलटी मौजूद ही नहीं हैं। स्टाफ नर्सों के अभाव में मरीजों को भर्ती करने तक की भी व्यवस्था चौपट हैं। ऐसे में जन आरोग्य मेला सिर्फ औपचारिकताओं की भेंट चढ़कर रह गया है।
शहर के जोशीटोला के अर्बन पीएचसी पर लगे जन आरोग्य मेले में लगभग 60 मरीजों की ओपीडी रही। इसमें वायरल के साथ डिहाईड्रेशन के भी मरीज शामिल रहे। फार्मासिस्ट के अभाव में वार्ड वॉय अमित ने मरीजों को दवाएं बांटीं। चिकित्सक अफशान ने बताया कि बरसात के बाद प्रतिरोधक क्षमता कम होने के मामले ज्यादातर देखे जा रहे हैं।
वहीं, पुराना अस्पताल पीएचसी में 40 मरीज की ओपीडी रही, यहां कई संदिग्ध बुखार के मरीज आए। लैब टेक्निशियन के अभाव में चिकित्सक डॉ. पंकज ने मरीजों को सिर्फ दवाएं दीं। कुछ मरीज शुगर आदि के भी मायूस लौट गए। पीएचसी बागगुलशेरखां में आयोजित पीएचसी पर चिकित्सक शरीफ हसन व रोहित गंगवार ने 81 मरीजों की ओपीडी ली। यहां भी लैब टेक्निशियन के अभाव में मरीजों की जांचें नहीं हो पाईं। कई मरीज खून आदि की जांच कराने तो पहुंचे, लेकिन उनको मायूस लौटना पड़ा। चिकित्सक डॉ. शरीफ हसन ने बताया कि वायरल बुखार के मरीज में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, एहतियात के लिए पानी के सेवन की आवश्यक के साथ ताले भुने खानपान से परहेज की जरूरत है।
00
पंडरी में फैली अव्यवस्थाएं, एक चिकित्सक पर 196 ओपीडी
न्यूरिया सीएचसी के अंतर्गत आने वाली पंडरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार है। रविवार को मरीजों की संख्या तो जन आरोग्य मेले में 196 तक पहुंच गई, लेकिन देखने वाला सिर्फ एक ही चिकित्सक रहा। यहां वायरल बुखार के कई मरीज देखे गए, लेकिन सुरक्षा दृष्टिगत सब एक ही कमरे में ओपीडी भीड़ लगाते दिखे। इससे वायरल फीवर फैलने का और भी खतरा दिखा। वहीं न तो मरीज के बैठने, पीने के पानी कोई उचित व्यवस्था दिखी। लैब टेक्निशियन की तैनाती नहीं होने से प्रशिक्षु छात्र ब्लड कलेक्शन करता दिखाई दिया। लोगों ने बताया, पीएचसी पर ठीक से दवाएं भी वितरित नहीं की जा रही हैं।
00
पीएचसी सुहास के आरोग्य मेले में 22 मरीजों की जांचों में 6 निकले मलेरिया पॉजिटिव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुहास पर रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में 22 मरीजों ने अपनी जांचें कराईं। इसमें 22 में से 6 मरीज मलेरिया संक्रमित निकल आए। इसको लेकर चिकित्सक ने सभी का इलाज शुरू कराते हुए आला अधिकारियों को जानकारी दी।
वर्जन
जो भी मलेरिया संक्रमित के मामले जानकारी में आए हैं। उनके क्षेत्रों में लगातार दवा छिड़काव आदि कराया जा रहा है, कुछ स्टाफ की समस्या वो भी जल्द पूरी हो जाएगी।
डाॅ. आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी

Trending Videos
शहर के जोशीटोला के अर्बन पीएचसी पर लगे जन आरोग्य मेले में लगभग 60 मरीजों की ओपीडी रही। इसमें वायरल के साथ डिहाईड्रेशन के भी मरीज शामिल रहे। फार्मासिस्ट के अभाव में वार्ड वॉय अमित ने मरीजों को दवाएं बांटीं। चिकित्सक अफशान ने बताया कि बरसात के बाद प्रतिरोधक क्षमता कम होने के मामले ज्यादातर देखे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पुराना अस्पताल पीएचसी में 40 मरीज की ओपीडी रही, यहां कई संदिग्ध बुखार के मरीज आए। लैब टेक्निशियन के अभाव में चिकित्सक डॉ. पंकज ने मरीजों को सिर्फ दवाएं दीं। कुछ मरीज शुगर आदि के भी मायूस लौट गए। पीएचसी बागगुलशेरखां में आयोजित पीएचसी पर चिकित्सक शरीफ हसन व रोहित गंगवार ने 81 मरीजों की ओपीडी ली। यहां भी लैब टेक्निशियन के अभाव में मरीजों की जांचें नहीं हो पाईं। कई मरीज खून आदि की जांच कराने तो पहुंचे, लेकिन उनको मायूस लौटना पड़ा। चिकित्सक डॉ. शरीफ हसन ने बताया कि वायरल बुखार के मरीज में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, एहतियात के लिए पानी के सेवन की आवश्यक के साथ ताले भुने खानपान से परहेज की जरूरत है।
00
पंडरी में फैली अव्यवस्थाएं, एक चिकित्सक पर 196 ओपीडी
न्यूरिया सीएचसी के अंतर्गत आने वाली पंडरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार है। रविवार को मरीजों की संख्या तो जन आरोग्य मेले में 196 तक पहुंच गई, लेकिन देखने वाला सिर्फ एक ही चिकित्सक रहा। यहां वायरल बुखार के कई मरीज देखे गए, लेकिन सुरक्षा दृष्टिगत सब एक ही कमरे में ओपीडी भीड़ लगाते दिखे। इससे वायरल फीवर फैलने का और भी खतरा दिखा। वहीं न तो मरीज के बैठने, पीने के पानी कोई उचित व्यवस्था दिखी। लैब टेक्निशियन की तैनाती नहीं होने से प्रशिक्षु छात्र ब्लड कलेक्शन करता दिखाई दिया। लोगों ने बताया, पीएचसी पर ठीक से दवाएं भी वितरित नहीं की जा रही हैं।
00
पीएचसी सुहास के आरोग्य मेले में 22 मरीजों की जांचों में 6 निकले मलेरिया पॉजिटिव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुहास पर रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में 22 मरीजों ने अपनी जांचें कराईं। इसमें 22 में से 6 मरीज मलेरिया संक्रमित निकल आए। इसको लेकर चिकित्सक ने सभी का इलाज शुरू कराते हुए आला अधिकारियों को जानकारी दी।
वर्जन
जो भी मलेरिया संक्रमित के मामले जानकारी में आए हैं। उनके क्षेत्रों में लगातार दवा छिड़काव आदि कराया जा रहा है, कुछ स्टाफ की समस्या वो भी जल्द पूरी हो जाएगी।
डाॅ. आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी