{"_id":"68abe9f2b7f2874b86020249","slug":"elephant-trampled-paddy-crop-and-entered-the-village-and-broke-the-hut-in-pilibhit-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रात में नेपाली हाथी ने फैलाई दहशत... धान की फसल रौंदी, गांव में घुसकर झोपड़ी तोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रात में नेपाली हाथी ने फैलाई दहशत... धान की फसल रौंदी, गांव में घुसकर झोपड़ी तोड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 25 Aug 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार
माला रेंज के जंगल से सटी गोयल कॉलोनी में रविवार रात नेपाली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने धान की फसल रौंद दी। गांव में घुसकर एक झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हाथी ने तोड़ी झोपड़ी की कच्ची दीवार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत जिले के माला रेंज से सटे गांवों में नेपाली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार रात गोयल कॉलोनी में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने खेतों में खड़ी धान की फसल रौंदने के साथ-साथ एक ग्रामीण के घर की कच्ची दीवार भी तोड़ डाली। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग खड़े हुए।

Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार हाथी ने रतन अधिकारी पुत्र गौरंग अधिकारी, मनोज अधिकारी समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी। खेतों में खड़ी कई एकड़ धान की फसल हाथी ने रौंद दी। हाथी ने एक छप्परपोश घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पूर्व भी एक हाथी ने गांव में पहुंचकर एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल तोड़ डाली थी। ग्रामीण ने भागकर अपनी जान बचाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। हाथी उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। हर समय जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि ये हाथी नेपाल से पीलभीत के जंगल में आए हैं।