{"_id":"6968e2f9c1413b5ed005a617","slug":"elephants-that-came-out-of-the-forest-wreaked-havoc-destroying-huts-in-pilibhit-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जंगल से बाहर आए हाथियों ने मचाया उत्पात, झोपड़ी तोड़ी, बाउंड्री और पिलर भी गिराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जंगल से बाहर आए हाथियों ने मचाया उत्पात, झोपड़ी तोड़ी, बाउंड्री और पिलर भी गिराए
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में बुधवार रात जंगल से बाहर आए हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक ग्रामीण की झोपड़ा तोड़ दी। खेतों में फसलों को रौंद डाला। आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत है।
हाथियों ने झोपड़ी तोड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में जंगल से बाहर निकल रहे नेपाली हाथी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बुधवार रात हाथियों ने माला कॉलोनी की सीमा में पहुंचकर उत्पात मचाया। झोपड़ी तोड़ने के अलावा कई ग्रामीणों के खेतों की बाउंड्री और पिलर भी गिरा दिए। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
Trending Videos
थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला कॉलोनी के जंगल से सटे इलाकों में हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण किसानों में दहशत बनी हुई है। जंगल से निकलकर गांव के समीप पहुंचे हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला। इस दौरान माला स्टेशन के निकट जंगल से सटे इलाके में रहने वाले जगदीश मिस्त्री की खेत की बाउंड्री व पिलर को नुकसान पहुंचाया, वहीं सनातन मंडल की बाउंड्री व झोपड़ी भी हाथियों ने तोड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर रोबिन सिंह ने बताया कि टीमें अलर्ट है। घना कोहरा होने के कारण हाथियों की लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आई थी। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी की जा रही है। टीमें मौके पर गश्त कर रही हैं। इधर ग्रामीण स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं।
