{"_id":"675aa70605d5cc65d8000294","slug":"school-girl-forcibly-dragged-into-car-two-accused-arrested-in-pilibhit-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: स्कूल जा रही छात्रा को जबरन खींचकर कार में बैठाया, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: स्कूल जा रही छात्रा को जबरन खींचकर कार में बैठाया, दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 12 Dec 2024 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत में कार सवारों ने स्कूल जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश की। पीड़ित के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा को मुंह पर कपड़ा डालकर जबरन कार में बैठा लिया। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने सुनगढ़ी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ दिसंबर की सुबह उसकी 13 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। आरोप है कि रास्ते में ग्राम खरुआ निवासी रोहित ने अपने साथी सिमरिया निवासी नरेश के साथ उसका अपहरण कर लिया। घटना देख कुछ लोगों ने कार का पीछा करना शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस पर कार चालक ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इस पर आरोपी बचने के लिए सुनगढ़ी थाने आ गए। जानकारी पर आए परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। ग्रामीण का कहना है कि इससे पूर्व भी युवक उसकी पुत्री का रास्ता रोककर अश्लील हरकतें कर चुका है।
थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित किशोरी के मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।