{"_id":"68ff2954bc76f006f6090dcf","slug":"youth-beaten-to-death-body-found-on-canal-track-in-pilibhit-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पार्टी के दौरान हुआ विवाद... युवक की पीट-पीटकर हत्या; नहर पटरी पर पड़ा मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पार्टी के दौरान हुआ विवाद... युवक की पीट-पीटकर हत्या; नहर पटरी पर पड़ा मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सुबह युवक का शव नहर पटरी पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
आशीष गंगवार का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया रंजीत निवासी युवक का शव सोमवार सुबह नहर पटरी पर मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम बीसलपुर नगर के मकान में हुई पार्टी में युवक का विवाद हुआ था। परिजनों ने कुछ युवकों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।
गांव ढकीया रंजीत निवासी अनामिका गंगवार ने बताया कि उनके पति आशीष गंगवार (23 वर्ष) पुत्र सूरजपाल गंगवार को रविवार शाम चार बजे गांव के ही एक युवक ने फोन कर बीसलपुर बुलाया था। कॉल आने के बाद आशीष बीसलपुर चला गया था। घरवालों की शाम तक आशीष से फोन पर बात होती रही। देर शाम आशीष का फोन स्विच ऑफ हो गया। इससे उसके परिजन परेशान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग गई पत्नी, सुसाइड नोट लिखकर वकील ने जहर खाकर दी जान
परिजनों ने आशीष की सभी संभावित स्थानों पर रात भर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह बीसलपुर के कुछ लोग नहर की पटरी पर टहलने गए। तब उन्होंने नहर की पटरी पर शव पड़ा देखा। पास में बाइक भी पड़ी थी। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते कोतवाल संजीव शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। आशीष के शरीर पर पिटाई के काफी ज्यादा निशान थे।
मकान में पार्टी के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया और बाइक कब्जे में ले लिया। इस बीच घरवालों को पता चला कि मोहल्ला पटेल नगर के एक घर में आशीष ने अपने कुछ परिचितों के साथ पार्टी में की थी। पार्टी में ही विवाद हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसी मकान में आशीष की पीटकर हत्या की गई और शव नहर पटरी पर फेंक दिया गया। पुलिस ने बताए गए घर पर छापा मारा, लेकिन वहां ताला पड़ा मिला। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया और बाइक कब्जे में ले लिया। इस बीच घरवालों को पता चला कि मोहल्ला पटेल नगर के एक घर में आशीष ने अपने कुछ परिचितों के साथ पार्टी में की थी। पार्टी में ही विवाद हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसी मकान में आशीष की पीटकर हत्या की गई और शव नहर पटरी पर फेंक दिया गया। पुलिस ने बताए गए घर पर छापा मारा, लेकिन वहां ताला पड़ा मिला। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।