Pratapgarh: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला, नौ साल पहले हुई थी शादी, आरोपी अस्पताल से फरार
मामूली कहासुनी के बाद पति ने भगोने और लकड़ी के डंडे से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति शराब पीकर बाजार से लौटा था। परिवार में आए दिन कहासुनी और मारपीट होती थी। यह घटना प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ में हुई। आरोपी पति फरार हो गया है।

विस्तार
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगदीशगढ़ गांव निवासी राजकुमार शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी प्रीति (28) के साथ दीवानगंज बाजार से सामान खरीद कर घर वापस लौटा था। इसके बाद राजकुमार फिर बाजार चला गया। रात करीब 10 बजे लौटा तो किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई।

शराब के नशे में आरोपी पति ने घर के अंदर रखे लकड़ी के डंडे और भगोना से पीटकर पत्नी प्रीति को अधमरा कर दिया। हल्ला गुहार पर आसपास के दौड़े और किसी तरह से प्रीति को बचाकर बाहर निकाला। घायल प्रीति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर एंबुलेंस के साथ अस्पताल गया पति राजकुमार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दिलीपपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपी पति की खोजबीन की जा रही है।

नौ साल पहले हुई थी शादी, दो बेटे हुए बिना मां के
जगदीशगढ़ गांव निवासी राजकुमार की शादी नव वर्ष पूर्व रानीगंज तहसील क्षेत्र के दमदम गांव के लालता प्रसाद की बेटी प्रीति के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद राजकुमार शराब का आदी हो गया।झगड़ा झंझट रोज होता रहा, लेकिन प्रीति को क्या पता था कि दीवानगंज बाजार से खरीदारी करने के बाद रात में वही पति मौत बनकर टूट पड़ेगा। दंपती को दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राज (7) और छोटा बेटा शनि (5) वर्ष का है। मायके जानकारी होने पर वहां से लोग जगदीशगढ़ गांव पहुंचे और फिर दिलीपपुर पुलिस को जानकारी दी। घर के अंदर मारपीट के बाद चारपाई टूट गई है और बिस्तर तितर-बितर हो गया है।मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। आसपास के लोग दोनों बेटों को संभालते रहे।