Pratapgarh : मासूम छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग
विद्यालय में मासूम छात्रा के साथ हुई घटना से लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अब लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।


विस्तार
विद्यालय में मासूम छात्रा के साथ हुई घटना से लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अब लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कुंडा कस्बे की रहने वाली साढ़े तीन वर्षीय मासूम छात्रा प्राइवेट स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। बृहस्पतिवार दोपहर वह विद्यालय से घर पहुंची तो दर्द से परेशान थी। गोद में उठाने पर रोने लगती , उसे चलने पर भी हो रहा था। परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। बताया कि छुट्टी होने पर वैन में लंच करते समय ड्राइवर ने गंदी हरकत की थी। परिजनों की शिकायत पर छानबीन के दौरान पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पहचानने पर वैन चालक को पकड़ लिया। छात्रा का मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी चालक हनुमत नगर निवासी बबलू उर्फ शिव करन साहू को गिरफ्तार कर लिया। इधर छात्रा की हालत गंभीर देख उसे रात में ही मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
उधर स्कूल मासूम छात्रा के साथ हुई अमानवीय घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात दर्जनों शिक्षक कोतवाली पहुंचे। घटना की निंदा करते हुए स्कूल प्रबंधन व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शिक्षकों को शांत कराया। इस मौके पर एबीआरसी धीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अनिल पांडेय, विनोद गुरुजी, राजीव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
बीएसए को जांच के लिए लिखा पत्र
कुंडा। कस्बे के हनुमत नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में मासूम छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बीएसए को पत्र लिखा है। इंस्पेक्टर ने पत्र में लिखा है कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस विद्यालय गई तो विद्यालय प्रबंधक द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया। इंस्पेक्टर ने बीएसए से विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अन्य कर्मचारियों के क्रियाकलापों की जांच कराए जाने की मांग की है। कोतवाल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेप या डिजिटल रेप की पुष्टि हुई तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
एसपी के आदेश पर दुष्कर्म का केस दर्ज
नवाबगंज के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने 28 अप्रैल को तहरीर देकर बताया था कि गांव के ही एक युवक ने घर में जबरदस्ती घुसकर दुराचार किया । शोर मचाने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मद्दूपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय विनोद की शुक्रवार दोपहर घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विनोद की मौत की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू होती रहीं। परिजनों के अनुसार विनोद के पेट में अचानक दर्द हुआ पीएचसी कुशवापुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि विनोद ने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। यह भी सामने आ रहा है कि विनोद की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। नवाबगंज एसओ संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की हकीकत का पता चलेगा। मृतक विनोद के दो बेटे हैं। वह दो बहनों में सबसे बड़ा था।