{"_id":"58dff0664f1c1b1b4063e6b5","slug":"forgery","type":"story","status":"publish","title_hn":"फर्जी प्रमाण पर हासिल की नौकरी, चार शिक्षक बर्खास्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्जी प्रमाण पर हासिल की नौकरी, चार शिक्षक बर्खास्त
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sun, 02 Apr 2017 12:20 AM IST
विज्ञापन

जांच
- फोटो : demopic

Trending Videos
जिले की प्राइमरी स्कूलों में तैनात चार शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। सभी के खिलाफ संबंधित को मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षक की नौकरी पाने वालों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। नौकरी पाने के लिए बाबा बेलखरनाथ के मनैतापुर में तैनात जाकिरा बानो ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। सत्यापन में यह तथ्य सामने आया है हाईस्कूल में 254 के स्थान पर 513 और इंटरमीडिएट में 272 के स्थान पर 413 अंक लिखा हुआ प्रमाण पत्र लगाया गया था। इसी तरह रामपुर संग्रामगढ़ के पूरे विश्राम स्कूल में तैनात संजीव कुमार ने भी जालसाजी कर प्रमाण पत्र लगाया था। इंटरमीडिएट के अंकपत्र में 621 के स्थान पर 731 कर दिया था। मंगरौरा के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में सुषमा वर्मा ने इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाणपत्र
में 279 के स्थान पर 370 कर लिया था। मंगरौरा के ही चांदपुर में तैनात रमीज खान ने इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र में 240 के स्थान पर 831 का प्रमाणपत्र लगाया था। सत्यापन के दौरान हकीकत की जानकारी हो सकी। चारों शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बतादें कि चारों शिक्षकों को 16 हजार 448 पदों के लिए निकाली गई शिक्षक की रिक्तियों में नौकरी पाई थी। बीएसए ने बताया कि नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच चल रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षक की नौकरी पाने वालों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। नौकरी पाने के लिए बाबा बेलखरनाथ के मनैतापुर में तैनात जाकिरा बानो ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। सत्यापन में यह तथ्य सामने आया है हाईस्कूल में 254 के स्थान पर 513 और इंटरमीडिएट में 272 के स्थान पर 413 अंक लिखा हुआ प्रमाण पत्र लगाया गया था। इसी तरह रामपुर संग्रामगढ़ के पूरे विश्राम स्कूल में तैनात संजीव कुमार ने भी जालसाजी कर प्रमाण पत्र लगाया था। इंटरमीडिएट के अंकपत्र में 621 के स्थान पर 731 कर दिया था। मंगरौरा के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में सुषमा वर्मा ने इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाणपत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
में 279 के स्थान पर 370 कर लिया था। मंगरौरा के ही चांदपुर में तैनात रमीज खान ने इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र में 240 के स्थान पर 831 का प्रमाणपत्र लगाया था। सत्यापन के दौरान हकीकत की जानकारी हो सकी। चारों शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बतादें कि चारों शिक्षकों को 16 हजार 448 पदों के लिए निकाली गई शिक्षक की रिक्तियों में नौकरी पाई थी। बीएसए ने बताया कि नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच चल रही है।