{"_id":"667e026902aeedeace02aa83","slug":"kunda-raja-bhaiya-wife-bhanvi-singh-appealed-to-the-home-minister-for-justice-2024-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kunda : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने गृहमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, धोखाधड़ी और जालसाजी का है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kunda : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने गृहमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, धोखाधड़ी और जालसाजी का है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, कुंडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 28 Jun 2024 05:53 AM IST
सार
लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं।
विज्ञापन
भानवी सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर एक्स पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं।
Trending Videos
भानवी सिंह का आरोप है कि वर्ष 2023 में दिल्ली में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उनका बयान भी दर्ज हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकदमा दर्ज हुए एक वर्ष का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्तेे डाल दिया है। जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनके एक्स पर किए ट्वीट से एक बार फिर राजा भैया परिवार का मामला चर्चा में आ गया है।