सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Anger erupted after the murder of a youth, after the post-mortem, the body was placed on the road and a jam

Pratapgarh News : युवक की हत्या के बाद फूटा गुस्सा, पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 18 Nov 2025 02:24 PM IST
सार

पट्टी इलाके के चरैया गांव में धर्मेंद्र सिंह की हत्या के मामले में जमकर हंगामा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आधे घंटे के जाम में सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

विज्ञापन
Anger erupted after the murder of a youth, after the post-mortem, the body was placed on the road and a jam
चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पट्टी इलाके के चरैया गांव में धर्मेंद्र सिंह की हत्या के मामले में जमकर हंगामा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आधे घंटे के जाम में सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सीओ ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। परिजनों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। 

Trending Videos


चरैया गांव निवासी धर्मेंद्र की रविवार की रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने सुबह नौ बजे पट्टी-पृथ्वीगंज मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। इससे खलबली मच गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए। आधे घंटे तक जाम चला। सीओ मनोज सिंह रघुवंशी, कोतवाल अभिषेक सिरोही ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ के समझाने पर जाम समाप्त कर शव को सड़क के किनारे रखवाया गया। परिजन अपनी मांग को पूरा करने के लिए  एसडीएम को बुलाने की बात रखी। एसडीएम पूर्णेन्द्र मिश्र भी मौके पर पहुंचे और उन्हें पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, शस्त्र लाइसेंस और 50 लाख आर्थिक सहायता की मांग रखी गई।

परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए एसडीम ने कहा कि किसान बीमा योजना के तहत दी जाने वाली पांच लाख की राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य मांगों के लिए मांग पत्र जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को भेजा जाएगा। उनकी संस्तुति के आधार पर जो भी यथासंभव प्रशासनिक मदद होगी दी जाएगी। इसके पश्चात परिज शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि घटना में नामजद किए गए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है।


जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे धर्मेंद्र

कोतवाली के चरैया में बर्थडे पार्टी में शामिल होने निकले धर्मेंद्र सिंह की रविवार की आधी रात संदिग्धदशा में मौत हो गई थी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जन्मदिन पार्टी में ले जाने वाले पड़ोसी घर से फरार हैं। पट्टी कोतवाली के चरैया निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे पड़ोसी गौरव सिंह उर्फ प्रिंस, अंबुज सिंह, अनुज उर्फ नाटे और एक अज्ञात युवक उसके घर आए। बातचीत के दौरान सभी धर्मेंद्र को प्रिंस की जन्मदिन पार्टी में साथ ले गए। रात 11 बजे तक धर्मेंद्र नहीं लौटे तो उसने फोन किया। प्रिंस ने फोन उठाया और कहा- भाभी, भैया अभी खाना खा रहे हैं, सब साथ में ही लौटेंगे। इसके बाद दिव्या सो गई। रात करीब ढाई बजे वही चारों घर पहुंचे।

बताया कि धर्मेंद्र का महेंद्र सिंह के घर के पीछे एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। देखा तो धर्मेंद्र संदिग्धदशा में पड़े मिले। तभी चारों युवक वहां से भाग निकले। परिजनों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची। धर्मेंद्र को उपचार के लिए पट्टी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी दिव्या सिंह का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि चारों युवकों द्वारा मिलकर रची गई साजिशन हत्या है। तीनों के साथ आए युवक को वह पहचान नहीं सकी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed