सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   black empire did not stand on its own, there is also nexus of politicians and officers behind immense wealth

Pratapgarh : अकेले दम पर नहीं खड़ा हुआ काला साम्राज्य, बेशुमार दौलत के पीछे नेताओं-अफसरों के गठजोड़ की आशंका

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 10 Nov 2025 04:18 PM IST
सार

Pratapgarh News : मादक पदार्थों की तस्करी का आरोपी राजेश मिश्रा बिना किसी काम के बेशुमार दौलत का मालिक यूं ही नहीं बन गया। उसके काले साम्राज्य की नींव खोदी जाए तो सरकारी तंत्र और राजनीतिक गठजोड़ सामने आ सकता है।

विज्ञापन
black empire did not stand on its own, there is also nexus of politicians and officers behind immense wealth
मानिकपुर पुलिस द्वारा तस्करों से बरामद रुपये की गिनती करते पुलिसकर्मी। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मादक पदार्थों की तस्करी का आरोपी राजेश मिश्रा बिना किसी काम के बेशुमार दौलत का मालिक यूं ही नहीं बन गया। उसके काले साम्राज्य की नींव खोदी जाए तो सरकारी तंत्र और राजनीतिक गठजोड़ सामने आ सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले वह फुटकर में मादक पदार्थ बेचता था। बाद में थोक का काम करने लगा। उसकी गैरमौजूदगी में परिवार के लोगों ने धंधे की कमान संभाल रखी थी। शिकायत पर पुलिस केवल औपचारिकता निभाने पहुंचती थी। पांच माह पहले पड़ोसी ने शिकायत की तो पुलिस उसी के घर पहुंचकर धमकाने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Trending Videos

पैतृक मकान के अलावा राजेश ने बिना किसी नौकरी व कारोबार के लखनऊ, रायबरेली व प्रयागराज में मकान व फ्लैट खरीदे। मानिकपुर में ही तीन मकान और लाखों की जमीन है। दो लग्जरी वाहन भी लाया। लेकिन वजह खंगालने की पुलिस ने जरूरत नहीं समझी। जब भी वह पुलिस की पकड़ में आता। पुलिस के पास प्रभावशाली लोगों के फोन आने लगते थे। बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी उसकी सिफारिश में आ जाते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


राजेश का नेटवर्क मध्य प्रदेश के रीवां से लेकर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में फैला है। हालांकि, एसपी दीपक भूकर कहते हैं कि अभी तक पुलिस से गठजोड़ की बात सामने नहीं आई है। यदि कोई साक्ष्य मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। तस्कर की गांव से लेकर बाहर तक की अवैध नामी व बेनामी संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है, जिन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।



black empire did not stand on its own, there is also nexus of politicians and officers behind immense wealth
मानिकपुर में ड्रग तस्कर राजेश मिश्रा के यहां छापेमारी में बरामद नोटों की बोरियों के साथ पुलिस। - फोटो : संवाद।

एसपी दीपक भूकर बोले

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंगस्टर राजेश मिश्रा के नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करेगी। पता किया जा रहा है कि उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी के अलावा कमान कौन संभालता था। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स टीम बनाई गई है। मानिकपुर टू में इसका खुलासा होगा।

एडीजी प्रयागराज ने पुलिस टीम को दिया एक लाख का इनाम

मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंडीपुर निवासी मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा के घर से करोड़ों रुपये के साथ गांजा और स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज संजीव कुमार ने एक लाख रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है। वहीं, एसपी दीपक भूकर ने पुलिस टीम के कार्रवाई की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा की है। 

black empire did not stand on its own, there is also nexus of politicians and officers behind immense wealth
मानिकपुर में राजेश मिश्रा के यहां छापेमारी के बाद गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम। - फोटो : संवाद।

अब तक तस्कर राजेश और रीना की 3.6 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता का दावा है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राजेश और उसकी पत्नी रीना मिश्रा की चल अचल संपत्ति करीब तीन माह के भीतर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा चुकी है। 3.6 करोड़ की संपत्ति में मकान, जमीन और वाहन शामिल हैं। मानिकपुर में एनडीपीएस व गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद राजेश फरार चल रहा था। बाद में उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पति के जेल जाने के बाद रीना ने मादक पदार्थों के कारोबार को संभाल लिया। जेल से राजेश अपना नेटवर्क चलाता रहा। अब दूसरी संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed