Pratapgarh : किसान की गला रेतकर हत्या, जंगल में दूसरे दिन मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने की छानबीन
अंतू थाना क्षेत्र के घोरहा लोहंगपुर में शनिवार रात से लापता किसान शिवशंकर शुक्ला का रविवार को जंगल में रक्तरंजित शव मिला। हत्यारों ने उसकी गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
विस्तार
अंतू थाना क्षेत्र के घोरहा लोहंगपुर में शनिवार रात से लापता किसान शिवशंकर शुक्ला का रविवार को जंगल में रक्तरंजित शव मिला। हत्यारों ने उसकी गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। घोरहा लोहंगपुर निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर शुक्ला ने घर से दूर खेत में पंपिग सेट लगा रखा है। जिससे वह गांव के लोगों के खेत की सिंचाई भी करता है। शनिवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ पंपिग सेट पर था। करीब आठ बजे वह घर खाना खाने के लिए निकला। काफी देर बाद भी शिव शंकर नहीं लौटा। पत्नी व बेटे रात भर उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला।
रविवार दोपहर पंपिंग सेट से करीब 100 मीटर दूर जंगल में शिवशंकर का रक्तरंजित शव मिला। ग्रामीणों के अनुसार धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। शव के पास ही खाली सीरिंज भी मिली। किसान के हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भागकर मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने खाली सीरिंज समेत अन्य साक्ष्य संकलित किए। मृतक की पत्नी रंजना शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसका बड़ा बेटा राहुल दिल्ली में काम-काज करता है। छोटा बेटा शिवम घर पर रहते हुए किसानी में सहयोग करता है। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।
खून और चप्पल देख हुई जानकारी
मृतक की पत्नी रंजना शुक्ला ने बताया कि खोजबीन के दौरान पंपिंग सेट से कुछ दूरी पर खून के निशान मिले। थोड़ा आगे जाने पर पति की चप्पल मिली। अनहोनी की आशंका पर जंगल की ओर जाने पर रक्तरंजित शव मिला।
गांव के संदिग्ध युवक की तेज हुई तलाश
ग्रामीणों के अनुसार शिव शंकर के साथ शनिवार को गांव का ही एक युवक घूमता रहा। जो शाम तक उसके आगे पीछे लगा हुआ था। रविवार को वह युवक नजर नहीं आया। अब परिजनों के बताने पर पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। छानबीन में यह जानकारी हुई कि साथ दिखने वाला युवक नशा भी करता है।