{"_id":"69188fc08be37c5b010b801c","slug":"another-case-of-fraud-against-smuggler-s-wife-son-and-lawyer-allegations-of-fraud-in-bail-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : तस्कर की पत्नी-बेटे और वकील पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, जमान में फर्जीवाड़े का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : तस्कर की पत्नी-बेटे और वकील पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, जमान में फर्जीवाड़े का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 08:05 PM IST
सार
मादक पदार्थों के तस्कर और गैंगस्टर राजेश मिश्रा के परिवार वालों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद राजेश मिश्रा की जमानत लेने के लिए फर्जी तरीके से जमानतदार का अभिलेख लगाया गया था।
विज्ञापन
राजेश मिश्रा के यहां छापेमारी के बाद गिरफ्तार आरोपी।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
मादक पदार्थों के तस्कर और गैंगस्टर राजेश मिश्रा के परिवार वालों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद राजेश मिश्रा की जमानत लेने के लिए फर्जी तरीके से जमानतदार का अभिलेख लगाया गया था। अब पुलिस ने फिर राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक व एक अज्ञात अधिवक्ता के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
Trending Videos
मानिकपुर के मुंदीपुर निवासी अर्जुन प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 15-20 दिन पहले रीना मिश्रा अपने बेटे विनायक मिश्रा के साथ उसके पास आईं। धोखा देते हुए उससे आधार कार्ड की छायाप्रति व फोटो के साथ जमीन की खतौनी भी ले ली। शुक्रवार को पुलिस ने जमानत सत्यापन के लिए थाने पर बुलाया। वहां पुलिसकर्मियों ने बताया कि एनडीपीएस व गैंगस्टर में जेल गए राजेश मिश्रा की उसने जमानत ली है। यह सुनते ही वह दंग रह गया। तब उसे अपने साथ अपराध होना समझ में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन ने बताया कि बहाने से जो कागजात रीना मिश्रा अपने बेटे विनायक मिश्रा व एक अज्ञात अधिवक्ता के साथ एक राय होकर लिया। उसके बिना सहमति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर व हस्ताक्षर बनाकर न्यायालय में झूठा शपथ पत्र देते हुए जमानत स्वीकृत कराया। जबकि अर्जुन ने किसी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किया और न ही राजेश की जमानत ली।
न्यायालय के बुलाने पर वह खुद अपना पक्ष रख सकता है। राजेश से उसे व उसके परिवार को खतरा भी है। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि तस्कर राजेश व उसके बेटे ने एक अज्ञात अधिवक्ता संग मिलकर धोखा देकर पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति का कागजात जमानत में लगाया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।राजेश पर 14 तो पत्नी रीना पर सात और बेटे पर दो मुकदमा
मादक पदार्थों के तस्कर राजेश पर मध्य प्रदेश के रीवा में एक व मानिकपुर और नवाबगंज में मिलाकर कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। पत्नी रीना पर भी एनडीपीएस, गैंगस्टर और धोखाधड़ी के सात केस अब तक दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा बेटे विनायक पर दो धोखाधड़ी के मुकदमे मोहल्ले के ही राजेंद्र मौर्य व अर्जुन प्रसाद मिश्रा ने दर्ज कराए हैं।