{"_id":"692427d7bb38c560e70c165e","slug":"groom-dies-after-being-electrocuted-before-wedding-mourning-spreads-in-a-happy-home-in-a-moment-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : शादी से पहले करंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत, पल भर में खुशियों वाले घर में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : शादी से पहले करंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत, पल भर में खुशियों वाले घर में पसरा मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:09 PM IST
सार
विवाह से ठीक एक दिन पहले झालर ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से रितेशकांत पटवा की मौत हो गई। जिससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया। मंगलगीत बंद हो गए और खुशी वाले घर में मातम पसर गया।
विज्ञापन
रितेश पटवा, दूल्हा। फाइल फोटो
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
विवाह से ठीक एक दिन पहले झालर ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से रितेशकांत पटवा की मौत हो गई। जिससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया। मंगलगीत बंद हो गए और खुशी वाले घर में मातम पसर गया।
Trending Videos
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरे मनिकंठ निवासी करमचंद पटवा मुंबई में नौकरी करते हैं। यहां उसके दो बेटों में बड़े 24 वर्षीय रितेश कांत पटवा की सोमवार को बरात जानी थी। शुक्रवार को ही उसका तिलक हुआ था। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। फिल्मी गीतों के साथ मंगल गीत पर लोग थिरक रहे थे। शाम करीब चार बजे रितेश घर की छत पर गया। वहां लगी झालर दुरुस्त करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर छत की ग्रिल से चिपक गया। बाहर से लोगों ने देखा तो तुरंत बिजली काट दी। जिसके बाद वह बाहर लगे हैंडपंप पर गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सक के बताने पर परिजन शव लेकर घर चले आए। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है।