{"_id":"688a2140906919417a073a5f","slug":"police-reached-mirzapur-in-search-of-suspended-former-police-inspector-co-manjhanpur-will-investigate-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgrah : निलंबित पूर्व कोतवाल की तलाश में मिर्जापुर पहुंची पुलिस, सीओ मंझनपुर करेंगे जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgrah : निलंबित पूर्व कोतवाल की तलाश में मिर्जापुर पहुंची पुलिस, सीओ मंझनपुर करेंगे जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 30 Jul 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
निलंबित पूर्व नगर कोतवाल जयचंद भारती की तलाश में पुलिस टीम ने सोमवार की रात उनके पैतृक घर मिर्जापुर में दबिश दी। मगर वह घर पर नहीं मिले। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में लगी हुई है।

up police
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
निलंबित पूर्व नगर कोतवाल जयचंद भारती की तलाश में पुलिस टीम ने सोमवार की रात उनके पैतृक घर मिर्जापुर में दबिश दी। मगर वह घर पर नहीं मिले। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में लगी हुई है।

Trending Videos
आईजी प्रयागराज अजय मिश्रा के निर्देश पर नगर कोतवाली में शहर कोतवाल नीरज यादव ने निलंबित पूर्व कोतवाल जयचंद भारती पर भ्रष्टाचार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व कोतवाल पर आरोप है कि बिहारगंज घटना के एक दिन पहले अंतू के हिस्ट्रीशीटर मस्सन से कोतवाली स्थित आवास पर मुलाकात की। जहां रुपये से भरा पैकेट भी लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान कोतवाली के सीसीटीवी में मस्सन हाथ में पैकेट लेकर कोतवाल के आवास में जाते दिखा। आईजी के निर्देश पर मुकदमे के पहले ही पूर्व कोतवाल पुलिस लाइन से फरार हो गया। कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना कौशाम्बी के सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह को सौंपी गई है। एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फरार निलंबित कोतवाल की तलाश में दबिश दी जा रही है।