{"_id":"6899d17d176a32600607a0d6","slug":"pratapgarh-news-giving-information-about-the-fight-on-dial-112-proved-costly-for-the-apna-dal-sleader-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News : मारपीट की सूचना डायल 112 नंबर पर देना अद नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने घसीटकर गाड़ी में बैठाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News : मारपीट की सूचना डायल 112 नंबर पर देना अद नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने घसीटकर गाड़ी में बैठाया
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 11 Aug 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
कोहड़ौर के कांधरपुर बाजार में रविवार की शाम मारपीट की सूचना देना पुलिस को देना अपना दल एस के कार्यकर्ता को भारी पड़ा। मौके पहुंची पीआरवी 112 के सिपाही व होमगार्ड ने उसे घसीटकर वाहन में बैठा लिया।

युवक को पकड़कर ले जाती पुलिस।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
कोहड़ौर के कांधरपुर बाजार में रविवार की शाम मारपीट की सूचना देना पुलिस को देना अपना दल एस के कार्यकर्ता को भारी पड़ा। मौके पहुंची पीआरवी 112 के सिपाही व होमगार्ड ने उसे घसीटकर वाहन में बैठा लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग को धक्का देकर धमकाया। सिपाहियाें की कारस्तानी से लोगों में आक्रोश है।

Trending Videos
कांधरपुर बाजार के रहने वाले अद एस कार्यकर्ता व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि बाजार में दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। कॉलर की सूचना पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले दोनों के बीच मारपीट हो गई। दोनों खून से लथपथ हो गए। फिर ओम प्रकाश ने फोन कर मारपीट में खून बहने की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि दोबारा फोन करने से वाहन चालक होमगार्ड सुनील कुमार सिंह नाराज हो गया। मौके पर पहुंचने के बाद होमगार्ड ने सूचना देने वाले ओम प्रकाश की पिटाई कर दी। उसे पकड़कर वाहन में बैठा लिया। बीच-बचाव करने बुजुर्ग पहुंचा तो उसे धक्का देते हुए धमकाया। गाली गलौज करते हुए बोले की पड़ाक से मारूंगा, जबकि बुजुर्ग पुलिसकर्मियों से क्षमा याचना करना रहता। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। पीड़ित ओम प्रकाश ने सिपाही श्याम कुमार व होमगार्ड सुनील सिंह की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।