सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Voter list will be prepared under the supervision of Sector Magistrate and Supervisor

प्रतापगढ़ : सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर की निगरानी में बनेगी मतदाता सूची

अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़ Published by: इलाहाबाद ब्यूरो Updated Mon, 03 Oct 2022 12:36 AM IST
सार

इसी प्रकार निकायों के लिए संबंधित तहसीलों के एसडीएम को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदारों को उनकी तहसील में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है

विज्ञापन
Voter list will be prepared under the supervision of Sector Magistrate and Supervisor
नगर निकाय चुनाव - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर माह में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी है। निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों को पुनरीक्षित कराने के लिए बीएलओ की तैनाती के साथ ही उन्हें पुरानी वोटर लिस्ट उपलब्ध कराकर पुनरीक्षण कार्य शुरू कराने तैयार अंतिम दौर में है। जिससे इन इलाकों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।

Trending Videos



निकाय चुनाव को लेकर शासन की ओर से तेजी से तैयारी चल रही है। विस्तारित क्षेत्रों को वार्डों से क्रमबद्ध कर मतदाता सूची स्थानांतरण कार्य पूरा हो चुका है। अब चार अक्तूबर से तहसील से नामित बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करेंगे। इसके आधार पर ही नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने और मृतक व शिफ्टेड वोटरों का नाम सूची से हटाने का आवेदन फार्म भरवा कर सूची में दर्ज नाम पतों को दुरुस्त कर मतदाता सूची तैयार करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



जिले की एक नगर पालिका परिषद बेल्हा के साथ ही 18 नगर पंचायतों लालगंज, कुंडा, मानिकपुर, सिटी प्रतापगढ़, कटरामेदनीगंज, अंतू, कोहड़ौर, पृथ्वीगंज, रानीगंज, सुवंसा, रामगंज, ढकवा, हीरागंज, डेरवा, कटरागुलाबसिंह, गड़वारा, मानधाता व पट्टी में दिसंबर माह के दौरान निकाय चुनाव होने हैं। इसकी तैयारियों में जुटे प्रशासन ने प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती भी कर दी है।


जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार निकायों के लिए संबंधित तहसीलों के एसडीएम को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदारों को उनकी तहसील में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।


नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में नियुक्त अधिशासी अधिकारी समन्वयक होंगे, जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक, अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व निर्वाचकों के मध्य समन्वयक का कार्य करेंगे और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे।


निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच परिसीमन और वार्डों का रैपिड सर्वे पूरा होने के बाद विस्तारित क्षेत्रों संग नए वार्डों में मतदाता का नाम शामिल करने के बाद वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए चार अक्तूबर से अभियान चलेगा। जो 20 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।


मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने जा रहा है। परिसीमन वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को वार्डों में स्थानांतरित करने का कार्य पूरा हो चुका है। 20 अक्तूबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। - त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed