{"_id":"57a4df6d4f1c1bdd332b91de","slug":"weather-change","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ी लोगों की परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ी लोगों की परेशानी
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sat, 06 Aug 2016 12:24 AM IST
विज्ञापन

Trending Videos
बारिश से कभी मौसम में सुहाना हो जा रहा है तो कभी उमस से लोग परेशान हो जा रहे हैं। मौसम के बदलाव से लोग बुखार से पीड़ित हो जा रहे हैं। शुक्रवार को बुखार से पीड़ित करीब दस लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओपीडी में करीब डेढ़ सौ मरीजों का डाक्टरों ने इलाज किया।
नगर कोतवाली के पूरे मुस्तफा निवासी हसीना (15) पुत्री सुभाहान, पूरे पितई निवासी केवला देवी (60) पत्नी ननकऊ, नगर कोतवाली के पल्टन बाजार निवासी तरम्मुल (25) पत्नी मोहम्मद इंसान, सांगीपुर थाना के पूरे पितई निवासी माता प्रसाद (90), अंतू थाना के बैजलपुर निवासी सोनी (32) पत्नी अभिनव सिंह, बेगमवार्ड निवासी मोहम्मद अंसार (12) पुत्र मोहम्मद अजीज, जेठवारा के सरौली निवासी आयुष (2 माह), पुत्र अरंविद, कंधई थाना के विनितपुर निवासी स्नेह (5) पुत्री नंदलाल, कोहड़ौर निवासी सरिता (50) पत्नी बीएन मिश्र, रानीगंज थाना के जोल्हापुर निवासी ननका (60) पत्नी रामप्रसाद काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं ओपीडी में शुक्रवार को बुखार के मरीजों की भीड़ लगी थी। डॉक्टर आरडी द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को करीब 75 मरीज का इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने करीब 35, व डॉक्टर अनिल गुप्ता ने 29 व पीएस मिश्र ने 21 बुखार के मरीजोें का इलाज किया। प्रभारी सीएमएस आरडी द्विवेदी ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण जुकाम बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
नगर कोतवाली के पूरे मुस्तफा निवासी हसीना (15) पुत्री सुभाहान, पूरे पितई निवासी केवला देवी (60) पत्नी ननकऊ, नगर कोतवाली के पल्टन बाजार निवासी तरम्मुल (25) पत्नी मोहम्मद इंसान, सांगीपुर थाना के पूरे पितई निवासी माता प्रसाद (90), अंतू थाना के बैजलपुर निवासी सोनी (32) पत्नी अभिनव सिंह, बेगमवार्ड निवासी मोहम्मद अंसार (12) पुत्र मोहम्मद अजीज, जेठवारा के सरौली निवासी आयुष (2 माह), पुत्र अरंविद, कंधई थाना के विनितपुर निवासी स्नेह (5) पुत्री नंदलाल, कोहड़ौर निवासी सरिता (50) पत्नी बीएन मिश्र, रानीगंज थाना के जोल्हापुर निवासी ननका (60) पत्नी रामप्रसाद काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं ओपीडी में शुक्रवार को बुखार के मरीजों की भीड़ लगी थी। डॉक्टर आरडी द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को करीब 75 मरीज का इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने करीब 35, व डॉक्टर अनिल गुप्ता ने 29 व पीएस मिश्र ने 21 बुखार के मरीजोें का इलाज किया। प्रभारी सीएमएस आरडी द्विवेदी ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण जुकाम बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।