{"_id":"63e145b6a7c64b30601ff025","slug":"open-heart-surgery-raibaraily-news-lko668980923-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: एम्स में होगी ओपेन हॉर्ट सर्जरी, मशीन ने शुरू किया काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: एम्स में होगी ओपेन हॉर्ट सर्जरी, मशीन ने शुरू किया काम
विज्ञापन

विज्ञापन
रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने दिल के रोगियों को बड़ी राहत दी है। यहां ओपेन हॉर्ट सर्जरी के लिए सोमवार को निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने सीटीवीएस विभाग में लगी हॉर्ट लंग्स मशीन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस मशीन से अब ओपन हार्ट सर्जरी हो सकेगी। इस सर्जरी में दिल और फेफड़े रोक दिए जाते हैं और उस दौरान हार्ट लंग्स मशीन ही मरीज को जीवित रखती है।
एम्स के निदेशक ने कहा कि इस मशीन से अब दिल के छेद बंद करने, दिल के खऱाब वाल्व बदलने, दिल की नसों की बाईपास सर्जरी आदि आसानी से हो सकेंगी। सीटीवीएस विभाग के कार्य प्रभारी डॉ. संकल्प ने हाल में ही एम्स में एवी फिस्टुला की सर्जरी आरंभ की थी।
हार्ट लंग्स मशीन के आने से ओपन हार्ट ऑपरेशन भी सीटीवीएस विभाग चालू हो गए हैं। लगातार एम्स में मरीजों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि इस मशीन से अब ओपन हार्ट सर्जरी हो सकेगी। इस सर्जरी में दिल और फेफड़े रोक दिए जाते हैं और उस दौरान हार्ट लंग्स मशीन ही मरीज को जीवित रखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एम्स के निदेशक ने कहा कि इस मशीन से अब दिल के छेद बंद करने, दिल के खऱाब वाल्व बदलने, दिल की नसों की बाईपास सर्जरी आदि आसानी से हो सकेंगी। सीटीवीएस विभाग के कार्य प्रभारी डॉ. संकल्प ने हाल में ही एम्स में एवी फिस्टुला की सर्जरी आरंभ की थी।
हार्ट लंग्स मशीन के आने से ओपन हार्ट ऑपरेशन भी सीटीवीएस विभाग चालू हो गए हैं। लगातार एम्स में मरीजों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहे।