सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Priest murdered, wife injured in Tantra-Mantra dispute in Rae Bareli

भाले से किया कत्ल: आश्रम में खून ही खून... इस विवाद में कारेदेवन मंदिर के पुजारी का कत्ल, पत्नी पर भी हमला

अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 21 Oct 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

रायबरेली में तंत्र-मंत्र के विवाद में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पत्नी को हमला कर घायल कर दिया। हत्या का आरोप जीजा-साले पर लगा है।

Priest murdered, wife injured in Tantra-Mantra dispute in Rae Bareli
पुजारी की हत्या - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायबरेली के मुर्तजानगर गांव स्थित कारेदेवन मंदिर के पुजारी बाबा मोहननाथ अघोरी (52) की शनिवार रात भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हमले में उनकी पत्नी द्रौपदी (50) जख्मी हो गईं। तंत्र-मंत्र के विवाद में जीजा-साले ने सोते दंपती पर हमला बोल दिया। 
Trending Videos


घायल पत्नी के चेहरे पर चोटें आई, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी जीजा-साले को हिरासत में ले लिया है। एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुर्तजानगर गांव के कारेदेवन मंदिर में शाहजहांपुर के बाबा मोहननाथ अघोरी लगभग 20 वर्षों से आश्रम बनाकर रहते थे। मोहननाथ ने बंगाल की रहने वाली द्रौपदी अघोरी से विवाह किया था। अघोरी बाबा आश्रम में ही तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक भी करते थे। 

धनतेरस की रात मोहननाथ व उनकी पत्नी द्रौपदी अघोरी भोजन करने के बाद आश्रम में लेटे थे। रात करीब 12 बजे सुखदेव बंगाली और उसका जीजा संजय बंगाली उनके आश्रम आए।

मोहननाथ और जीजा-साले में विवाद
मोहननाथ से झाड़ फूंक करने के लिए कहने लगे। इसी बीच किसी बात को लेकर मोहननाथ और जीजा-साले में विवाद हो गया। पत्नी द्रौपदी ने बीचबचाव किया, तब जाकर झगड़ा शांत हुआ। इसके बाद दोनों जीजा-साले घर चले गए। इसके बाद मोहननाथ और उनकी पत्नी आश्रम में बने टिनशेड के नीचे सो गए।
 

भाले से मोहननाथ की हत्या
पत्नी द्रौपदी के मुताबिक कुछ देर बाद रात दोनों लोग आश्रम आए और भाले से हमला बोलकर उनके पति मोहननाथ की हत्या कर दी। विरोध करने पर उन्हें भी भाला मारा। शोरगुल पर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तंत्र-मंत्र के विवाद में पुजारी मोहननाथ की हत्या की गई है।

खून से सना था घटनास्थल
आरोपी जीजा व साले ने बड़ी बेरहमी के साथ पुजारी मोहननाथ की हत्या की। बताते हैं कि करीब पांच बार भाले से पुजारी के सिर पर वार किया गया। यही वजह रही कि घटनास्थल खून से सना था। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घटनास्थल का नजारा देखा तो दंग रह गए। पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में नाराजगी है। सभी ने हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

द्रौपदी के रिश्तेदार हैं आरोपी
पुजारी की पत्नी द्रौपदी और घटना में शामिल आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी घायल द्रौपदी के दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आरोपी काफी समय से यहीं पर रहकर मिठाई बेचते थे। यह भी तंत्र-मंत्र करते थे। यही वजह रही कि धनतेरस के दिन तंत्र-मंत्र को लेकर विवाद हुआ और जीजा-साले ने वारदात को अंजाम दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed