{"_id":"695190f3d120db0a960386af","slug":"the-cold-wave-is-unstoppable-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147780-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: थम नहीं रहा सर्दी का सितम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: थम नहीं रहा सर्दी का सितम
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
राजघाट के पास छाए घने कोहरा से होकर निकलते वाहन।
विज्ञापन
रायबरेली। सर्दी के सितम से लोग बेहाल हैं। कभी कोहरा तो कभी पाले से पार पाने में लोगों को मुश्किलें हो रही हैं। पिछले 12 दिनों से शीतलहर जारी है।
शहर के सुल्तानपुर रोड पर सुबह से ही श्रमिकों की भीड़ कड़ाके की सर्दी में एकत्र होती है। जहां से ठेकेदार उनको साइट पर लेकर जाते हैं। जब से सर्दी अधिक हो रही है तबसे साइटों पर काम भी धीमा है, ऐसे में श्रमिकों की जरूरत भी कम हो गई है। इसी तरह पल्लेदार भी कड़ाके की सर्दी में काम करने को मजबूर हैं।
रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। लोग कंपाकंपाते दिखे। अवकाश होने के कारण लोग घरों पर ही रहे। बाजारों में भी चहल पहल कम रही। सुबह कोहरा पड़ा तो पूरे दिन धुंध के साथ बदली छाई रही। अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान औसत से 7.2 डिग्री की कमी रही।
इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदान इलाकों में पश्चिम की हवा चल रही है। इस कारण अधिक सर्दी पड़ रही है। अभी राहत की संभावना नहीं है।
सरसों, मटर व आलू की फसलें प्रभावित
आलू, सरसों और सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान हैं। पाला और गिरते तापमान ने फसल को खराब करना शुरू कर दिया है। ऐसे में किसानों को भीषण सर्दी में खेत के बीच रहकर उनकी देखभाल करनी पड़ रही है। सतांव के किसान फूलचंद व विनोद कुमार का कहना है कि कोहरे के कारण उनकी फसलों को नुकसान हो रह है। सरसों व मटर व आलू की फसल को रोग लग रहा है। जिसके बचाव के लिए खेत पर समय गुजारना पड़ रहा है। किसान मनोज कुमार व श्रीपाल ने बताया कि सरसों की फसल में माहू तथा आलू की फसल में झुलसा लगने लगा है। सब्जी की फसल पाला पड़ने से खराब होने लगी हैं।
तापमान पर नजर
24 दिसंबर-20.1 डिग्री-9.8 डिग्री
25 दिसंबर-21.1 डिग्री-8.8 डिग्री
26 दिसंबर-18.7 डिग्री-7.4 डिग्री
27 दिसंबर-18.1 डिग्री-11 डिग्री
28 दिसंबर-15.5 डिग्री- 8.4 डिग्री
Trending Videos
शहर के सुल्तानपुर रोड पर सुबह से ही श्रमिकों की भीड़ कड़ाके की सर्दी में एकत्र होती है। जहां से ठेकेदार उनको साइट पर लेकर जाते हैं। जब से सर्दी अधिक हो रही है तबसे साइटों पर काम भी धीमा है, ऐसे में श्रमिकों की जरूरत भी कम हो गई है। इसी तरह पल्लेदार भी कड़ाके की सर्दी में काम करने को मजबूर हैं।
रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। लोग कंपाकंपाते दिखे। अवकाश होने के कारण लोग घरों पर ही रहे। बाजारों में भी चहल पहल कम रही। सुबह कोहरा पड़ा तो पूरे दिन धुंध के साथ बदली छाई रही। अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान औसत से 7.2 डिग्री की कमी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदान इलाकों में पश्चिम की हवा चल रही है। इस कारण अधिक सर्दी पड़ रही है। अभी राहत की संभावना नहीं है।
सरसों, मटर व आलू की फसलें प्रभावित
आलू, सरसों और सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान हैं। पाला और गिरते तापमान ने फसल को खराब करना शुरू कर दिया है। ऐसे में किसानों को भीषण सर्दी में खेत के बीच रहकर उनकी देखभाल करनी पड़ रही है। सतांव के किसान फूलचंद व विनोद कुमार का कहना है कि कोहरे के कारण उनकी फसलों को नुकसान हो रह है। सरसों व मटर व आलू की फसल को रोग लग रहा है। जिसके बचाव के लिए खेत पर समय गुजारना पड़ रहा है। किसान मनोज कुमार व श्रीपाल ने बताया कि सरसों की फसल में माहू तथा आलू की फसल में झुलसा लगने लगा है। सब्जी की फसल पाला पड़ने से खराब होने लगी हैं।
तापमान पर नजर
24 दिसंबर-20.1 डिग्री-9.8 डिग्री
25 दिसंबर-21.1 डिग्री-8.8 डिग्री
26 दिसंबर-18.7 डिग्री-7.4 डिग्री
27 दिसंबर-18.1 डिग्री-11 डिग्री
28 दिसंबर-15.5 डिग्री- 8.4 डिग्री
