{"_id":"696dd33bcd86dc4d8e0b089f","slug":"rampur-car-trapped-between-two-dump-trucks-two-dead-including-a-child-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: दो डंपरों के बीच फंसी कार, बच्चे समेत दो की माैत, पुलिस और लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाले घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: दो डंपरों के बीच फंसी कार, बच्चे समेत दो की माैत, पुलिस और लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाले घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर में हुए सड़क हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की माैत हो गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
रामपुर में सड़क हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालते लोग और पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रामपुर हाईवे पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बुजुर्ग महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Trending Videos
फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे। रुद्रपुर की दक्ष कॉलोनी निवासी नूतन (56) पत्नी समरजीत, सूर्य प्रताप (30) पुत्र समरजीत और गिरीश कुमारी पत्नी रविंद्र सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मुरादाबाद की सम्राट कॉलोनी निवासी ऋतिक अरोड़ा (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
